Asaduddin Owaisi on Car Attack: 3 फरवरी, गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया था जब मेरठ और किठौर से रोड शो करने के बाद दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी की कार पर हमला हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं कार हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने आज सीएम योगी पर यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए.
मुख्यमंत्री मामले की अच्छे से कराएं जांच- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि, “ मैम मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप इसकी अच्छे से जांच कराओ, आपकी सरकार में क्रिकेट मैच के बारे में कुछ लिखने पर एनएसए लगा दिया गया था. आपकी सरकार ने कई दिनों तक लोगों को कस्टडी में रखा. इस मामले में भी आप इंसाफ करो.
कैसे हुआ था औवैसी पर हमला
दरअसल 3 फरवरी गुरुवार शाम ओवैसी मेरठ और किठौर में रोड शो करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन जब उनकी कार टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां मौजूद दो युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी. ओवैसी ने खुद पर हुए हमले की जानकारी ट्वीट करके दी थी. यहां कार के आगे खड़े एक आरोपी को ओवैसी की कार चलाने वाले ने टक्कर भी मार दी थी जिससे वह वहीं गिर गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरे आरोपी को लेकर बताया गया कि उसने गाजियाबाद के एक थाने में जाकर खुद ही सरेंडर कर दिया. असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली आने के बाद इस घटना को लेकर तमाम मीडिया चैनलों को अपना रिएक्शन दिया था.
यूपी पुलिस ने बताया आरोपी ओवैसी से नाराज थे
यूपी पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, अब तक की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि सांसद जी (ओवैसी) के धर्म विशेष के खिलाफ दिए गए बयान से वो नाराज थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, टोल पर लगे कैमरे के हिसाब से घटना में दो लोग शामिल थे. दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. एडीजी ने बताया कि, घटना में इस्तेमाल दोनों हथियारों मिल गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, एक ऑल्टो कार भी बरामद की गई है. यूपी में किसी भी तरह की गड़बड़ी की इजाजत नहीं दी जाएगी. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, उचित कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें