Uttarakhand Assembly Election 2022 : उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से जनता को लुभाने में लगी हैं. वहीं चुनाव से ठीक पहले राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने एक बड़ा दांव खेला है बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने ये ऐलान किया है कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के बाद वो तुरंत यूनिफार्म सिविल कोड लाएंगे. वहीं अब धामी की इस बात पर पलटवार करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि सीएम को समझना चाहिए कि ‘यूनिफॉर्म’ का मतलब आम नहीं होता.
ओवैसी ने किया पुष्कर सिंह धामी पर पलटवार
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएम इस बात को समझे कि ‘यूनिफार्म’ का मतलब आम नहीं होता और बाबासाहेब ने भी कहा था कि ये स्वैच्छिक होना चाहिए ना कि अनिवार्य. उन्होंने कहा कि AIMIM 'अनेकता में एकता' में विश्वास रखता है. विविधता का क्या अर्थ है? इसका मतलब है कि एक आकार सभी के लिए उपयुक्त नहीं होगा और भारत में कई संस्कृतियां हैं.
सभी को अपनी संस्कृति संरक्षित रखने का अधिकार
असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा है कि अनुच्छेद 29 कहता है कि प्रत्येक व्यक्ति और समाज को अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का अधिकार है. तो आप इसका उल्लंघन कैसे करेंगे? क्या हिंदू अविभाजित परिवार पर टैक्स छूट दूसरों को नहीं दी जाएगी? विधि आयोग ने कहा यूसीसी की जरूरत नहीं है. जब आपके नीचे की जमीन खिसक रही हो तो आप ऐसा सोचते हैं.
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफार्म सिविल कोड की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए एक विशेष कमेटी गठित की जाएगी. हम न्यायविदों, सेवानिवृत जन और प्रबुद्धजनों के साथ अन्य स्टेकहोल्डरों की एक कमेटी बनाएंगे.