UP Nikay Chunav Results: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया बड़ा उलटफेर, AIMIM दे सकती है सपा-बीजेपी को तगड़ा झटका
UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के रुझान आ रहे हैं. इसी क्रम में मेरठ से बड़ी खबर आ रही है. यहां AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है.
![UP Nikay Chunav Results: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया बड़ा उलटफेर, AIMIM दे सकती है सपा-बीजेपी को तगड़ा झटका Asaduddin Owaisi party AIMim candidate Mohammad anas can win in meerut mayor seat UP Nikay Chunav Results: मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने किया बड़ा उलटफेर, AIMIM दे सकती है सपा-बीजेपी को तगड़ा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/b8aadf615ebfc9c5cb0e884e8c4293841679910146901503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के रुझान आ रहे हैं. इसी क्रम में मेरठ से बड़ी खबर आ रही है. यहां AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है. मेरठ महापौर सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अनस आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में 12 वार्ड की मतगणना का नतीजा आया है. एआईएमआईएम के अनस 2396 वोट लेकर आगे हैं. वहीं भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को 2307 और सीमा प्रधान को अब तक 1363 वोट मिले हैं.
मेरठ में आ सकती है नई सियासत
इन आंकड़ो देख यही लग रहा है कि मेरठ में एक नई सियासत जन्म ले सकती है. एआईएमआईएम को लगभग हर बूथ पर बड़ा वोट हासिल हो रहा है. इसी के साथ समाजवादी पार्टी काफी पीछे चल रही है. मुस्लिम वोटर मेरठ की मेयर सीट पर साइकिल यानी सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सपा बढ़त बना पाती है या फिर एआईएमआईएम बाज़ी मार जाती है.
हालांकि आंकड़े देख यही लग रहा है कि इस बार साइकिल का खेल खराब हो सकता है. एआईएमआईएम मेरठ में अपना दबदबा कायम करने की ओर लगभग बढ़ रही है. एआईएमआईएम को हर बूथ पर बड़े वोट मिल रहे हैं. मोहम्मद अनस अब तक आए 12 राउंड के नतीजों में आगे दिखाई दिए हैं.
बता दें कि मरेठ में बीती 11 मई, गुरुवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ था, जिसके नतीजे आज यानी 13 मई को आ रहे हैं. मतगणान जारी है. इससे पहले यूपी में 4 मई को निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 38 ज़िलों के 370 नगरीय निकायों के 6929 पदों पर वोटिंग हुई थी.
दूसरे चरण में मेरठ के अलावा हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में वोट डाले गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)