Rahul Gandhi Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताने वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुर्खियों में बने हुए हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर कांग्रेस नेता पर हमले कर रही है तो वहीं अब इस मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. AIMIM ने राहुल के बयान पर निशाना साधा है. 


ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना गलता है. राजनीति में विरोध प्रतिरोध लगा रहता है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री भी हैं.


राहुल गांधी के बयान पर क्या बोली AIMIM
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश का सम्मान होता है, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए जो कहा उसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. पीएम देश की जनता के वोटों से बनता है ना कि किसी संस्था द्वारा चुना जाता है.राहुल गांधी का यह बयान देश के 140 करोड़ लोगों का भी अपमान है. 


सपा ने किया राहुल का समर्थन
राहुल गांधी के बयान को लेकर यूपी के तमाम दलों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां एआईएमआईएम ने इस मुद्दे पर राहुल से माफी की मांग की है तो वहीं सपा नेता डॉ एसटी हसन ने इसका समर्थन किया है. 


सपा नेता ने कहा कि "राहुल गांधी और उनके पिता राजीव गांधी और दादी पर इंदिरा गांधी पर भी तो भाजपा वाले आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं. उन्होंने जो टिप्पणी की है उससे जनता को एक मैसेज देने की कोशिश की है और जनता समझ भी रही है कि प्रधानमंत्री को विश्व कप मैच देखने नहीं जाना चाहिए था, बल्कि जब भारत जीत जाता तो उसके बाद वहां जाकर खिलाड़ियों को बधाई देते और उनका हौसला बढ़ाते."


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ज्योतिषी को दिखाई अखिलेश यादव की कुंडली? किया बड़ा दावा