UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन्होने 6 उम्मीदवारों के नामों को एलान किया है. इनमें से पांच मुस्लिम उम्मीदवार और एक हिन्दू उम्मीदवार का नाम है.


पांचवीं सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम


AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की जो पांचवी लिस्ट जारी की है उसमें बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है, मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद ज़मा को टिकट दिया गया है. संभल से मुशीर तरीन, शकील अशरफी को असमोली (संभल), देवबंद से मौलाना उमर मदनी और बरहापुर (बिजनौर) से मोइनुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


यूपी में दो सीएम और 3 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला


असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ही बाबूसिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में पिछड़ों और दलितों को साधने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया है कि अगर उनका गठबंधन चुनाव में जीतता है तो यूपी में दो मुख्यमंत्री और तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. जो मुख्यमंत्री बनेंगे उनमें से एक दलित समुदाय और दूसरा ओबीसी समुदाय का होगा. वहीं तीन डिप्टी सीएम में एक मुस्लिम डिप्टी सीएम होगा. 


ये भी पढ़ें


UP Weather Report: यूपी में अभी ठंड और कोहरे का कहर नहीं होगा कम, खराब हवा हुई साफ


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां