Owaisi Convoy Attacked: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'एक ओवैसी मारा जाएगा तो और ओवैसी होंगे पैदा, बंदूकें मुझे नहीं रोक सकतीं'
Asaduddin Owaisi Attack: यूपी के बागपत में जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
![Owaisi Convoy Attacked: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'एक ओवैसी मारा जाएगा तो और ओवैसी होंगे पैदा, बंदूकें मुझे नहीं रोक सकतीं' Asaduddin Owaisi said guns can't stop me Owaisi Convoy Attacked: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'एक ओवैसी मारा जाएगा तो और ओवैसी होंगे पैदा, बंदूकें मुझे नहीं रोक सकतीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/e490627953ff91788a7b1ded73ca1d32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi News: यूपी के बागपत में जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा, 'अगर एक ओवैसी मारा जाएगा तो आपको और ओवैसी को जन्म देना होगा. अगर आप (बीजेपी) आम लोगों को नहीं बचा सकते तो मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का क्या मतलब है. बंदूकें मुझे नहीं रोक सकतीं.'
पुलिस ने दोनों आरोपियों का किया गिरफ्तार
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक गुरुवार को करीब 5.20 पर जब असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से अपनी सभा करके लौट रहे थे तब टोल के पास उनके काफिले पर हमले की जानकारी उनकी तरफ से दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके जो लोग वहां थे उनको हिरासत में ले लिया गया. टोल प्लाजा पर लगे कैमरे के फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल दो लोगों की पहचान हुई. उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल दोनों हथियारों मिल गए हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से एक ऑल्टो कार भी बरामद की है. अब तक की पूछताछ में दोनों ने बताया है कि सांसद की धर्म विशेष के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज थे.
क्या है मामला?
दरअसल, ओवैसी यूपी के मेरठ में डोर टू कैंपेन कर और अपना प्रचार खत्म कर दिल्ली की ओर लौट रहे थे. ओवैसी का काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के रास्ते चल रहा था. करीब 45 मिनट बाद ओवैसी के काफिले पर फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)