UP Election 2022: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव के ठीक पहले जौनपुर में जनसभा की. इस जनसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे तंज कसे. अपने भाषण के दौरान कई बार नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की चुटकी ली और लोगों से आगामी चुनाव में उनकी पार्टी को जीत दिलाने की अपील की. असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को जौनपुर के गुरैनी सुम्बुलपुर में जनसभा करने पहुंचे. इस जनसभा का नाम शोषित वंचित समाज सम्मेलन रखा गया.
असदुद्दीन ओवैसी जब वहां मौजूद लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर आए तो उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज्यादा रहे. उन्होंने सीएए और एनआरसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में धर्म के आधार पर सीएए लाया जा रहा है. इसमें सिर्फ एक ही धर्म के लोगों को निशाना बनाया जाएगा. इसलिए जरूरी है कि जिस तरह से किसानों ने आंदोलन कर तीनों कृषि कानून वापस कराए, उसी तरह मुसलमान भी सड़कों पर उतर कर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करें. किसी भी हाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा.
ओवैसी ने कही ये बड़ी बात
ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी की बी टीम है. वहीं, समाजवादी पार्टी कहती है कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है. पहले यह लोग तय कर लें कि ओवैसी किस की बी टीम है. दरअसल, ओवैसी एक लैला की तरह है और सारी की सारी पार्टियां इस लैला की मजनू हैं. जब तक लैला का नाम नहीं ले लेते, इनको रात में नींद नहीं आती. यूपी में विकास को लेकर के भी असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को घेरा. उन्होंने कहा कि यूपी में विकास नहीं किया गया है. यहां सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की गई है. एक धर्म के लोगों को परेशान किया गया है. यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ओवैसी के मंच पर बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके बेटे अली भी पहुंचे थे. मंच से ही शाइस्ता परवीन ने अतीक अहमद को जेल से रिहा करवाने की अपील की.
ये भी पढ़ें :-
CM योगी आदित्यनाथ बोले- गन्ने की मिठास बढ़ेगी या जिन्ना के अनुयायी उत्पात मचाएंगे, देश को फैसला करना होगा