Asaduddin Owaisi News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी मैदान से कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) का जिक्र किया है. मुरादाबाद में प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब के मुद्दे पर पाकिस्तान से आ रही टिप्पणियों पर करारा जवाब दिया.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान, हमारे घरेलू मामलों में दखल ना दे. वहां के लोग अपना संविधान देखें जिसमें लिखा है कि कोई गैर मुस्लिम पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नहीं हो सकता है.
'तुम इधर मत देखो...'
हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने कहा ' मलाला पर हमला पाकिस्तान में हुआ. उसको वहां पर पढ़ना पड़ा. पाकिस्तान के संविधान के लिहाज से वहां कोई गैर मुस्लिम पाकिस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. हम पाकिस्तान के लोगों से कहेंगे इधर मत देखो. उधर ही देखो.'
उन्होंने कहा- 'पाक बलूचियों की दिक्कत तुम्हारी.क्या क्या झगड़े हैं तुम उसको देखो... ये देश मेरा है. तुम्हारा नहीं हमारे घर का मामला है. आप इसमें अपनी टांग और नाक मत अड़ाओ.. जख्मी हो जाएगी तुम्हारी टांग और नाक...'
वायरल लड़की परिजनों से की बात
इसके अलावा सांसद ने उस बच्ची की तारीफ भी की जिसका वीडियो बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो में दिख रही लड़की के परिजनों से मुलाकात की जिसमें कॉलेज कुछ लड़कों की भीड़ के सामने धार्मिक नारा लगाया था.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा- 'मांडया PES कॉलेज कर्नाटक की वह बहादुर हिजाबी लड़की 'बीबी मुस्कान' जिसने शरपसंदों का डट कर मुक़ाबला किया. मैंने मुस्कान और उनके वालिद साहब से बात की और मुस्कान की हिम्मत और जसारत की दाद दी, हौसला अफ़ज़ाई किया और कहा मुस्कान की बेबाकी को देख कर हमें भी हौसला मिला. '
असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा- 'इत्तेफ़ाक़न 2018 के कर्नाटक असेंबली इंतेखाबात के दौरान जब हम JDS की ताईद कर रहे थे, तब एक प्रोग्राम में मुझे उनके वालिद से मुलाक़ात करने का मौक़ा मिला था. मुस्कान की बेहतरीन परवरिश और तरबियत के लिए उनके वालिदैन को मुबारकबाद पेश करता हूं.'
बता दें कर्नाटक स्थित उडुपी के एक कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने के मुद्दे को लेकर विवाद जारी है और मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है. इस बीच सीएम बोम्मई समेत तमान नेताओं ने स्टूडेंट्स से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.