UP Nikay Chunav 2023 Date: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) उमरी कला नगर पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने अतीक अशरफ हत्याकांड (Atiq Ahmed Shootout) पर योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) को घेरा और जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि "गोली का बदला अगर गोली से होने लगेगा तो फिर सरकार और अपराधियों में फर्क ही क्या रह जाएगा." 


असदुद्दीन ओवैसी लगातार अतीक अहमद की हत्या को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस कस्टडी में हुई दोनों भाईयों की हत्या को लेकर योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं. सोमवार को जब औवेसी निकाय चुनाव प्रचार के लिए मुरादाबाद पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर से इस मामले पर सीएम योगी को घेरने की कोशिश की और सवाल उठाया जिन तीनों ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की उनके घर पर अब तक सरकार ने बुलडोजर क्यों नहीं चलाया है. उन्होंने अतीक की हत्या करने वालों को गोडसे की औलाद तक कह दिया.


बीजेपी और सपा पर किया हमला


ओवैसी ने जहां सीएम योगी को आड़े हाथों लिया तो वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर भड़ास निकाली. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव कभी बोलते नहीं हैं वो सिर्फ ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट डाल देते हैं. उन्होंने कहा कि "मुसलमानों की कोई ताकत नहीं है इसलिए उन्हें गोली मार दी जाती है."


आनंद मोहन की रिहाई पर भी उठाए सवाल


एआईएमआईएम नेता ने इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये कृष्णैया की दूसरी बार हत्या है. इस मामले में बिहार की आईएएस असोसिएशन चुप है. अब कौन सा आईएएस अधिकारी बिहार में जान जोखिम में डालेगा. 5 दिसंबर 1994 को एक एससी आईएएस की हत्या की गई, जब वो महज 37 साल के थे. हम उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर इस मामले को लेकर सोचा जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: आजम खान ने बीजेपी और अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- 'जब सरकार बदलेगी तो...'