Atiq Ahmed News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों युवक महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथुराम गोडसे (Nathuram Godse) के नक्शेकदम पर चल रहे थे.


ओवैसी ने अतीक और अशरफ के हत्यारों को ‘आतंकवादी’ करार दिया, जो एक एक आतंकवादी गुट का हिस्सा थे. हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख ने सवाल किया कि अतीक और अशरफ के हत्यारों पर गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) क्यों नहीं लागू किया गया. उन्होंने पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.


इन लोगों के पास आठ-आठ लाख रुपये की रिवाल्वर कैसे?- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि मीडिया में प्रकाशित खबरों में आरोपियों को गरीब परिवार का बताया गया है, ऐसे में उन्हें आश्चर्य होता है कि इन लोगों के पास आठ-आठ लाख रुपये की रिवाल्वर कैसे पहुंची. AIMIM प्रमुख ने एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अतीक और अशरफ की हत्या से पहले अपराधियों को कम से कम एक महीने तक प्रशिक्षण दिया गया था.


Guddu Muslim News: इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि पुलिस भी...', गुड्डू मुस्लिम के नाम की चिट्ठी से हड़कंप


तीनों हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी- ओवैसी
उन्होंने कहा, “इससे स्पष्ट है कि उन्हें पूरा अभ्यास कराया गया था. इससे स्पष्ट है कि तीनों हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी हैं. ये तीनों एक आतंकवादी गुट का हिस्सा हैं. मुझे संदेह है कि देश में ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है, जिन्हें हथियार दिए जाते हैं और उनसे कहा जाता है कि उन्हें गोडसे के सपने को पूरा करना है.” बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर कर दी गई थी. दोनों के हत्या के आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था.