उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमले के बाद राजनीति गरमाई हुई है. तो वहीं, उनके समर्थक ओवैसी की सलामती की दुआ कर रहे हैं. इसी कड़ी में हैदराबाद में ओवैसी की सलामती और लंबी उम्र की कामना के लिए रविवार को 101 बकरों की कुर्बानी दी गई. जिसमें AIMIM के एक विधायक ने भी शिरकत की.


हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने 101 बकरों की कुर्बानी दी 


बता दें कि असुद्दीन ओवैसी की सलामती की दुआ करते हुए हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने 101 बकरों की कुर्बानी दी है. रविवार को बकरों की कुर्बानी के लिए कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान मालाकपेट विधायक और एआईएमआईएम नेता अहमद बालाला ने भी शिरकत की थी.


ओवैसी पर 3 फरवरी को हुआ था उत्तर प्रदेश में हमला


गौरतलब है कि 3 फरवरी को एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी जब  मेरठ और किठौर में रोड शो करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी कार पर दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. ओवैसी ने खुद पर हुए हमले की जानकारी ट्वीट करके दी थी. हालांकि कार के आगे खड़े एक आरोपी को ओवैसी की कार चलाने वाले ने टक्कर मार दी, जिससे वो वहीं गिर गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरे आरोपी ने गाजियाबाद के एक थाने में जाकर खुद ही सरेंडर कर दिया. 


आरोपियों की नीयत ओवैसी को जान से मारने की थी


वहीं हापुड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों में से एक सचिन ने खुलासा किया है कि ओवैसी कार में नीचे की ओर झुके थे, इसलिए कार पर नीचे की ओर गोली चलाई थी. हमलावरों को उम्मीद थी कि हमले में ओवैसी की मौत हो चुकी होगी.आरोपियों की नीयत ओवैसी को जान से मारने की थी. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपियों सचिन और शुभम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर सचिन और शुभम से बरामद अवैध पिस्तौल व कारतूस के आधार पर दर्ज की गई है. वहीं सचिन से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उनका ज़िक्र एफआईआर में भी किया गया है


प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी


UP Election 2022: यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, आज लखनऊ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, कल अखिलेश के लिए प्रचार भी करेंगी