Asaduddin Owaisi पर फायरिंग मामले में वायरल हो रहा कबूलनामे का वीडियो, जानें आरोपी सचिन ने क्या कहा
Asaduddin Owaisi: तीन फरवरी को देर शाम हापुड में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर फायरिंग हुई थी. अब इस मामले में आरोपी के कबूलनामा के एक वीडियों वायरल हो रहा है.
![Asaduddin Owaisi पर फायरिंग मामले में वायरल हो रहा कबूलनामे का वीडियो, जानें आरोपी सचिन ने क्या कहा Asaduddin Owaisi Viral Video of Attack On AIMIM Chief kabulnama of Sachin Asaduddin Owaisi पर फायरिंग मामले में वायरल हो रहा कबूलनामे का वीडियो, जानें आरोपी सचिन ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/e4c31bb41e1787977bc558917fb1aef9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Attack On AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: तीन फरवरी की देर शाम हापुड में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर फायरिंग हुई थी. ये फायरिंग छिजारसी टोल प्लाजा पर असदुद्दीन ओवैसी के काफिले के दौरान हुई. अब तक इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामला में गिरफ्तार सचिन का एक कबूलनामा का वीडियो सामने आया है. सचिन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
क्या है कबूलनामा
हापुड में चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग हुई थी. मामले में कबूलनामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो मामले के एक गिरफ्तार आरोपी सचिन का है. जिसमें सचिन कहता है, "सर 2014 में इनके भाई थे अकबरुद्दीन ओवैसी. उनका एक बयान आया था. उन्होंने उसमें कहा कि ये जो ताजमहल है और कुतुबमीनार है. ये हमारे बाप दादाओं का है और तुम यहां हमें भगाने की बात करते हो."
कैसे चलाई गोली
ओवैसी ने पहली गोली चलाते हुए देख लिया था इसलिए कार में अंदर नीचे छिप गए. हमलावरों ने कार से नीचे गोली चलाई. जिसके बाद लगा कि ओवैसी मर गए तो वे भाग गए. लेकिन भागते हुए गोली चलाने की वजह से कार के निचले हिस्से में गोली लगी. इसमें आरोपी सचिन और शुभम ने चार राउंड की फायरिंग की थी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग पर के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक नोएडा और दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है. इस मामले में गिरफ्तार एक आरोप सचिन ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनकी योजना 28 जनवरी को गाजियाबाद की ओवैसी की रैली में उनकी हत्या करने की थी. ओवैसी पर गुरूवार को हमला हुआ था, जब वो हापुड़ से चुनाव प्रचार के बाद वापस आ रहे थे. उन पर एक टोलप्लाजा पर हमला हुआ था. इस हमले में वो बच गए थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेंज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने बसपा को बताया सूखा पेड़, अखिलेश यादव के लिए कही यह बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)