(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asaduddin Owaisi on PM Modi: असदुद्दीन ओवैसी की पीएम मोदी को चेतावनी, कहा- CAA कानून लाए तो बनेगा दूसरा शाहीन बाग
बाराबंकी में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर कानून लाया गया तो दूसरा शाहीन बाग बनेगा.
Asaduddin Owaisi on PM Modi: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बाराबंकी पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की अगर इन तीनों को वापस नहीं लिया गया तो दूसरा शाहीन बाग बनेगा.
'वापस हो CAA कानून'
एआईएमआई के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम मोदी जी और BJP को बताना चाहेंगे कि आपने जिस तरह किसानों के लिए तीन कृषि कानूनों को वापस लिया, हम आपसे मांग करते हैं कि CAA कानून को भी वापस लिया जाए. CAA कानून संविधान के खिलाफ है, मज़हब की बुनियाद पर कानून नहीं बनाया जा सकता."
'बनेगा दूसरा शाहीन बाग'
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहा "मैं पीएम मोदी और बीजेपी से सीएए को कृषि कानूनों की तरह वापस लेने की अपील करता हूं. अगर वे एनपीआर और एनआरसी पर कानून बनाएंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे और यहां एक और शाहीन बाग बनेगा."
तीन कृषि कानून केंद्र सरकार ने लिए वापस
गौरतलबल है कि हाल ही में गुरुनानक जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की. हालांकि अभी भी किसान एमएसपी पर गारंटी की मांग कर रहे हैं. वहीं विपक्ष भी इसको लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. इन तीनों कानूनों के वापस लेने के ऐलान के बाद अब सीएए कानून को भी रद्द करने की मांग उठने लगी है.
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई, जानिए क्या कहा