मुरादाबाद: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनवों की तैयारी शुरू कर दी है. वे आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश के संभल और मुरादाबाद जनपद दौरे पर आ रहे हैं. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत संभल से इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी का प्रदर्शन यहां अच्छा रहा था और पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा था.
संभल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से करेंगे मीटिंग
ओवैसी दिल्ली से कार से अपने काफिले के साथ चल कर आज लगभग 12 बजे संभल पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले वह शेख़ इमामुल हसन रहमतुल्लाह अलैह उर्फ़ हज़रत दारुल्लाह शाह इमदादुल मुल्क के मजार पर जाएंगे. इसके बाद पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे. इसके अलावा वे एक अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे, जो उनके नाम से बनाया जा रहा है. इसके बाद वह संभल से मुरादाबाद जाएंगे.
मुरादाबाद में रोड शो
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी संभल से होते हुए 4 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे. यहां वह गलशहीद इलाके में शहीद नवाब मज्जू खां के मज़ार पर जाएंगे और रोड शो करेंगे. इसके साथ ही एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है. इससे पहले वह बहराईच में शेख सालार मसूद गाज़ी के मज़ार पर गए थे. ओवैसी के शहीदों के मज़ार पर जाने से साफ है कि इस बार ओवैसी यूपी के विधानसभा चुनावों में आर- पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं. इसीलिए वह शहीदों के मज़ारों पर जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति