(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अयोध्या में हर किसी को रामधुन से भाव-विभोर कर रही आशा एंड कंपनी
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले रामधुन ने मौहाल भक्तिमय कर दिया है. प्रयागराज का आशा एंड कंपनी यहां सोमवार से रामधुन बजा रही है. दिनभर भजन चलाये जाते हैं और रात 10 बजे आरती के साथ समापन होता है.
प्रयागराज: पिछले आठ दशकों से कुम्भ, अर्धकुम्भ और माघ मेले में लाउडस्पीकर के जरिए सूचना का प्रसार करती आ रही यहां की आशा एंड कंपनी ने अयोध्या और फैजाबाद में लोगों को रामधुन के रस से सराबोर कर दिया है. कंपनी ने सोमवार से रामधुन बजाना शुरू किया है जो बुधवार तक चलेगा.
आशा एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रवीण मालवीय ने अयोध्या से समाचार एजेंसी 'भाषा' को फोन पर बताया कि अयोध्या और फैजाबाद में करीब 3,000 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इन लाउडस्पीकरों पर सुबह शहनाई की धुन बजाई जाती है जिसके बाद दिनभर भजन बजते हैं. इस दौरान हरिओम शरण, पंडित भीमसेन जोशी, लता मांगेशकर, जगजीत सिंह जैसे गायकों के भजन बजाए जाते हैं और रात 10 बजे आरती के साथ गीत समाप्त होते हैं.
कंपनी नहीं लेगी कोई शुल्क
मालवीय ने बताया कि कंपनी तीन दिन की इस सेवा का कोई शुल्क नहीं लेगी. उन्होंने बताया कि चूंकि कोरोना महामारी के चलते भूमि पूजन में स्थानीय लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, इसलिए लाउडस्पीकर के माध्यम से वे प्रधानमंत्री का संदेश घर बैठे सुन सकेंगे.
मालवीय ने बताया कि आशा एंड कंपनी ने अयोध्या के जिलाधिकारी और डीआईजी को हैंडसेट से लाउडस्पीकर को कनेक्ट करने की सुविधा दी है जिससे वे कहीं से भी महत्वपूर्ण सूचना प्रसारित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का कुल और उनकी वंश परंपरा, जानिए
राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 101 साल के रंजीत सिंह को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण, चंपत राय ने किया फोन