बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुरों की मलिका के नाम से मशहूर सिंगर आशा भोसले की आवाज से आज करोड़ों दिलों पर राज किया है। वो अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग 1 हजार से ज्यादा बॉलीवुड गाने गा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 14 हजार गीतों को अपनी आवाज दी है। आशा भोसले ने 10 साल की छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। जब वो 9 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो गया था, परिवार की खर्च उठाने के लिए उन्होंने जल्दी ही अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ मिलकर बॉलीवुड में सिंगिंग और एक्टिंग शुरू कर दी थी।



एक जाने-माने सिंगर की बेटी होने के बाद भी आशा जी को अपने करियर की शुरुआत में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। जब उन्होंने करियर की शुरुआत की तब  गीता दत्त, शमशाद बेगम और लता मंगेशकर का इंडस्ट्री में नाम हो चुका था। जब किसी गाने को ये सिंगर्स रिजेक्ट कर देतीं थीं तब वो आशा भोसले को गाने के लिए दिया जाता था।


यह भी पढ़ेंः


इस एक्टर ने अपने बेटी की उम्र की लड़की से की शादी, पत्नी उनको 'पापाजी' कह कर बुलाती है


आशा ताई को 16 साल की छोटी उम्र में ही लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से प्यार हो गया था। सभी घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे बावजूद इसके उन्होंने गणपत राव से शादी कर ली। शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ अच्छा रहा लेकिन बाद में गणपत और उनके भाई आशा जी को पीटने लगे। इतना ही नहीं पति के परिवार वाले आशा को उनके घर के किसी भी सदस्य से मिलने नहीं देते थे। आशा जी ने कई बार लता दीदी से मिलने की कोशिश की, लेकिन दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई। कामयाब नहीं हुईं। जब पानी सर के ऊपर हो गया तब 1960 में आशा जी अपने दोनों बच्चों के साथ मां के घर आ गईं। उस वक्त आशा प्रेग्नेंट थीं। आशा जी के बड़े बेटे हेमंत का निधन हो चुका है। उनकी बेटी वर्षा ने साल 2012 में सुसाइड कर लिया था। उनका सबसे छोटा बेटा आनंद उनसे साथ रहता है और देखभाल करता है।


यह भी पढ़ेंः


कुछ ऐसी थी Shabana Azmi और Javed Akhtar की प्रेम कहानी कि पहली पत्नि को ही देनी पड़ी दूसरी शादी की इजाजत


पति से अलग होने के बाद आशा ताई ने फिर से अपना करियर बनाया तब उनकी मुलाकात राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन से हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली। ये दोनों की ही दूसरी शादी थी। अपनी आखिरी वक्त तक आरडी बर्मन आशा जी से मोहब्बत करते रहे थे।