Azamgarh Asha News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले के ठेकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वसूली का आरोप लगाते हुए आशा के नोडल अधिकारी को कुर्सी से मारने वाली आशा संगिनी मीनू सिंह के खिलाफ आशाओं ने मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार को आशा और आशा संगिनियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया और आरोपी आशा संगिनी को बर्खास्त करने की मांग की. इसके साथ ही विभाग को चेताया कि जब तक बर्खास्तगी नहीं होगी वे कार्य का बहिष्कार करेंगी.
कुर्सी मारने वाली आशा को बताया दबंग किस्म की महिला
ठेकमा में आशा के नोडल अधिकारी पर कुर्सी से हमला बोलने वाली आशा संगिनी मीनू सिंह के प्रकरण में आशा संगिनी दो भागों में बट गई हैं. एक गुट ने शुक्रवार को विभा सिंह के नेतृत्व में ठेकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. आशा व आशा संगिनियों का आरोप है कि मीनू सिंह काफी दबंग किस्म की महिला है. वह किसी को काम नहीं करने देना चाहती. यही नहीं अधिकारियों से आए दिन बवाल करना और हद तो तब हो गई जब नोडल अधिकारी को कुर्सी से मार दिया.
आशा संगिनियों की मांग कमेटी गठित कर घटना की हो जांच
इसके बावजूद विभाग आरोपी संगिनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है. आशा संगीनियों ने मांग की कि एक कमेटी गठित कर घटना की जांच की जाए. हालांकि उससे पहले आरोपी मीनू सिंह को बर्खास्त किया जाए, जब तक मीनू सिंह बर्खास्त नहीं होगी तब तक आशा व संगिनी कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगी. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आईएन तिवारी का कहना है कि इस मामले की जानकारी है. उन्होंने बताया कि वहां पर आशा व संगिनियों का दो गुट है. दोनों गुट अपना वर्चस्व बढ़ाने व अपने हितों के लिए ऐसा कार्य कर रही हैं. इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.