Coronavirus in Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर (Udham Singh nagar) जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने से कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका शुरू हुई. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों कोरोना संक्रमितो को आइसोलेट किया है, साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है.
आशा वर्कर को हुआ कोराना, परिवार के तीन सदस्य भी संक्रमित
काफी समय से विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी जा रही है. वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक ही परिवार तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित आने से क्षेत्र में कोरोना के दस्तक देने की आशंका शुरू हो गई है. पांच दिन पूर्व खटीमा के कुटरा गांव की आशा हेल्थ वर्कर को तेज बुखार आया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कोरोना जांच में आशा हेल्थ वर्कर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद तत्काल हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित आशा हेल्थ वर्कर के परिवार के छह सदस्यों को कोरोना जांच की गयी, जिसकी आज रिपोर्ट आई, जिसमे 60 वर्षीय वृद्धा, 19 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गये.
कोरोना की दोनों डोज ले चुकी है आशा वर्कर
स्वास्थ विभाग द्वारा तीनों कोरोना पॉजिटिव को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, क्षेत्र में एक साथ, एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने से भय का माहौल व्याप्त हो गया है. जहां आशा वर्कर को फरवरी माह मे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं, 60 वर्षीय वृद्धा, 19 वर्षीय युवक को भी वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है.
कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील
वहीं, खटीमा के कोरोना प्रभारी डॉक्टर बी पी सिंह ने मीडिया को बताया कि, कोटरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसको लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है, सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करें.
ये भी पढ़ें.