Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से कई घंटों से पूछताछ जारी, क्राइम ब्रांच ने मांगे 32 सवालों के जवाब
Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेशी के लिए आशीष मिश्रा आज सुबह समय से पहले ही पहुंच गया था.
![Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से कई घंटों से पूछताछ जारी, क्राइम ब्रांच ने मांगे 32 सवालों के जवाब Ashish Mishra appears before police in Lakhimpur violence case Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से कई घंटों से पूछताछ जारी, क्राइम ब्रांच ने मांगे 32 सवालों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/38de79a894f42c26cb67a19570e336b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम के पास सवालों की लंबी लिस्ट है जिसके जवाब आशीष को देने हैं. क्राइम ब्रांच ने 32 सवालों की लिस्ट बनाई है. आशीष को सुबह 11 बजे पेश होना था, लेकिन वो लगभग 20 मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए. बता दें कि आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरें थी. हालांकि आशीष के वकील ने आज सुबह बताया कि आशीष मिश्रा तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे. आशीष के वकील ने ये भी बताया था कि आशीष और मोनू लखीमपुर में ही हैं. बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का बेटा है.
इससे पहले अजय मिश्रा ने अपने बेटे को 'निर्दोष' बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका बेटा 'अस्वस्थ' है और वह आज पुलिस के सामने पेश होगा. मिश्रा ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें कानून पर भरोसा है. मेरा बेटा निर्दोष है, उसे गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा.' यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, "विपक्ष तो कुछ भी मांगता है"
#WATCH Son of MoS Home Ajay Mishra Teni, Ashish Mishra arrives at Crime Branch office, Lakhimpur
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
He was summoned by UP Police in connection with Lakhimpur violence. pic.twitter.com/g6wMpHYOKr
कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं- योगी आदित्यनाथ
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा था कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है, लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी. योगी ने कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार उसकी तह तक जा रही है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, जब कानून सबको सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी दे रहा है, तो किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह कोई भी हो.’’
ये भी पढ़ें:
UP Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया सांसदों और विधायकों से फीडबैक, पूछा- कैसे जीतेंगे चुनाव?
ABP Cvoter Survey: यूपी में सीएम योगी की होगी वापसी या अखिलेश यादव-मायावती मारेंगे बाजी? पढ़ें सर्वे के आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)