Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप
Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी हैं.
![Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप Ashish Mishra News Jayant Chaudhary raised questions on bail to Ashish Mishra in Lakhimpur case Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/c930a08230d7c453196f09d020cb3292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashish Mishra News: उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर (Lakhimpur News) में बीते साल हुए तिकोनिया में किसानों को कुचल कर मारने के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने प्रतिक्रिया दी है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब किसानों के परिवार आशीष मिश्रा की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गए हैं. रालोद नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर भी आरोप लगाया कि वह जमानत के बाद 'खुश' हो गए.
रालोद नेता ने ट्वीट किया- "योगी जी को बताना चाहिए, वो आशीष मिश्रा टेनी के बेल होने से इतने प्रसन्न क्यों हुए?" उन्होंने कहा "उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका क्यों प्रस्तुत नहीं की? बात साफ़ है: भाजपा सरकार = किसान विरोधी!!"
सुप्रीम कोर्ट में किसानों ने क्या कहा?
बता दें लखीमपुर खीरी में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए मृत किसानों के परिवारों ने कहा कि यह फैसला कानून की नजर में टिकने लायक नहीं है क्योंकि इस मामले में राज्य द्वारा अदालत को कोई सार्थक और प्रभावी सहायता नहीं दी गई.
मृत किसानों के परिजन- जगजीत सिंह, पवन कश्यप और सुखविंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में वकील प्रशांत भूषण के जरिए से दाखिल की गई याचिका में कहा है, ''जमानत देने के लिए तय सिद्धांतों के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश में राज्य द्वारा ठोस दलीलों की कमी रही और आरोपी राज्य सरकार पर पर्याप्त प्रभाव रखता है क्योंकि उसके पिता उसी राजनीतिक दल से केंद्रीय मंत्री हैं, जो राज्य की सत्ता में है."
गौरतलब है कि 10 फरवरी को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आशीष मिश्रा को जमानत दी थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)