Ashraf Ahmed Murder: अशरफ को पहले से थी हत्या की आशंका, अधिकारी ने दी थी धमकी, इस चिट्ठी के आधार पर वकील ने किया खुलासा
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने बड़ा खुलासा किया है. अशरफ को पहले ही हत्या की आशंका थी.
![Ashraf Ahmed Murder: अशरफ को पहले से थी हत्या की आशंका, अधिकारी ने दी थी धमकी, इस चिट्ठी के आधार पर वकील ने किया खुलासा Ashraf Ahmed already suspected of murder in Bareilly Jail officer threatened disclosed By Lawyer Vijay Mishra Ashraf Ahmed Murder: अशरफ को पहले से थी हत्या की आशंका, अधिकारी ने दी थी धमकी, इस चिट्ठी के आधार पर वकील ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/70d50b78bd4dfe6e58021424d40389b91681788043854369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की सरेशाम गोली मारकर हत्या शनिवार को कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. लेकिन अब अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा अशरफ द्वारा लिखी गई चिट्ठी के आधार पर किया गया है.
वकील विजय मिश्रा के अनुसार अशरफ अहमद ने चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि अगर मेरी हत्या हो जाए तो ये चिट्ठियां सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेज दी जाए. इसका खुलासा वकील द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में किया गया है. वकील द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अशरफ अहमद को उसकी हत्या की पहले से ही आशंका थी. विजय मिश्रा जब बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए थे तो अशरफ ने उन्हें चिट्ठी के बारे में जानकारी दी थी.
क्या किया दावा?
विजय मिश्रा ने बताया है कि बेरली जेल में जब अशरफ से उनकी मुलाकात हुई तो उसने चिट्ठी के बारे में मुझे जानकारी दी. अशरफ ने कहा था कि मुझे एक अधिकारी ने मरवाने की धमकी दी थी. हालांकि वकील का दावा है कि अशरफ ने उन्हें इस अधिकारी का नाम नहीं बताया था. इंटरव्यू में दी गई जानकारी के अनुसार अशरफ ने ये भी कहा था कि विजय मिश्रा को उसका वकील होने के कारण परेशानी हो सकती है.
इस मुलाकात के दौरान अशरफ ने वकील से कहा था कि अगर उसकी हत्या हो जाती है तो चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और हाई कोर्ट के सीजे के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दी जाएगी. वकील ने इंटरव्यू में दावा किया है कि अशरफ ने चिट्ठी किसे दी थी इसकी जानकारी उसने चिट्ठी किसे दी है. हालांकि वकील का दावा है कि अब ये चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को भेज दी गई है. हिंदी अखबार दैनिक जागरण को दिए गए इंटरव्यू में अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने ये जानकारी दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)