Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही फरार चल रही माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है. उमेश पाल शूटआउट केस की जांच में नाम सामने आने के बाद से ही अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा फरार चल रही है. इसी बीच उनकी ओर से दायर की गई अग्रिम जमानत अर्जी ने सनसनी मचा दी है.


दरअसल एक ओर यूपी पुलिस फरार चल रही जैनब फातिमा पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर रही हैं. वहीं जैनब के साथ ही फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही है. जिसमें उसे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगले हफ्ते जैनब फातिमा की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई हो सकती है.


जैनब फातिमा पर शिकंजा कस रहा प्रशासन


जैनब फातिमा पर प्रशासन लगातार तेजी से शिकंजा कसते नजर आ रहा है. प्रसासन की ओर से जैनब की संपत्तियों की भी खोजबीन शुरू हो गई है. इस सिलसिले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग ने जैनब की संपत्तियों की पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही जैनब की अर्जित संपत्तियों के आय के स्रोत की भी जानकारी जुटाई जा रही है.


अवैध संपत्तियों को जब्त करेगी पुलिस


पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान मिलने वाली अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. बता दें कि जैनब फातिमा पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को फरार होने में मदद करने का आरोप है. जिसके बाद से ही जैनब फातिमा फरार चल रही है. पुलिस छानबीन में जैनब की आखिरी लोकेशन दिल्ली के शॉपिंग मॉल में मिली थी. हालांकि 29 जुलाई को गिरफ्तार किए गए वकील विजय मिश्रा के साथ लखनऊ में होने की भी खबर आई थी. फिलहाल जांच एजेंसियां जैनब की तलाश नहीं कर सकी और उनके हाथ अभी भी खाली हैं.


यह भी पढ़ेंः
UP News: नोएडा पुलिस के SHO पर ढाई लाख रुपये लेकर समझौता कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हुआ ये एक्शन