प्रयागराज: माघ मेले में किशोरी के साथ दुष्कर्म से मचा हड़कंप, आरोपी आश्रम संचालक फरार;केस दर्ज
प्रयागराज के माघ मेले के किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना के बाद से आरोपी आश्रम संचालक फरार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जहां फूल बेचने वाली किशोरी को आश्रम संचालक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना के बाद से ही आरोपी आश्रम संचालक फरार चल रहा है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर देर शाम पुलिस ने झूंसी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दुष्कर्म की ये घटना माघ मेला के कल्पवासी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन का है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी शिविर में फूल माला बेचने जाया करती थी। तभी मौका पाकर प्रसाद देने के नाम पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मेला क्षेत्र के कल्पवासी थाने की पुलिस ने पीड़ित परिजनों को झूंसी थाने भेजा, जहां एफआईआर दर्जकर पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। बता दें कि उत्तरा पूर्णिमा से शुरू हुआ माघ मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा। माघ मेले के चलते प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में 13 पुलिस थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। इसके बाद पीएसी और आरएएफ की तैनाती भी हो रखी है। वहीं, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। स्नान घाटों पर भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। ऐसे में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद कई सारे सवाल भी खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
गलत रिकवरी जारी करने पर बैंक के ब्रांच मैनेजर को हाईकोर्ट में मांगनी पड़ी माफी प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स की तबादला नीति को हाईकोर्ट में चुनौती, अदालत ने पांच दिन में मांगा जवाब