महाराजगंज. यूपी के महाराजगंज जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ गली है. पुलिस ने कुछ लोगों से बेशकीमती अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद की है. पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अष्टधातु की मूर्ति का वजन करीब साढ़े 6 किलो है. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मूर्ति को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे. अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25000 का इनाम भी दिया है.


पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म के चोर हैं. आरोपी सदर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर के पास भगवान बुद्ध की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति को झोले में रखकर उसको बेचने की बातें कर रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी पर इनके पास से अष्टधातु की मूर्ति मिली.


बाजार में करोड़ो है मूर्ति की कीमत
पुलिस से मूर्ति का वजन कराया तो यह साढ़े छह किलो की निकली. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने सदर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. एसपी ने बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया है.


ये भी पढ़ें:



सीएम पद से हटने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का छलका दर्द, कहा- अभिमन्यु को छल से....


विवाद के बाद बोले दुष्यंत कुमार गौतम, पार्टी उठाएगी मदन कौशिक के हेलिकॉप्टर के किराये का खर्चा