Ashutosh Gopal Tandon Profile: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और लखनऊ शहर पूर्वी से बीजेपी विधायक आशुतोष गोपाल टंडन का निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. काफी समय से उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. जिसके बाद गुरुवार को वो जिन्दगी की जंग हार गए. 


आशुतोष गोपाल टंडन वरिष्ठ बीजेपी नेता लालजी टंडन के बेटे थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वो नगर विकास मंत्री रह चुके हैं. इन दिनों वो लखनऊ पूर्वी से विधायक थे. इसी साल जुलाई महीने में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें कुछ समय तक आईसीयू सपोर्ट पर भी रखा गया था, हालांकि बाद में उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती का दिया गया था. 


जानें- कौन थे आशुतोष गोपाल टंडन
आशुतोष टंडन का जन्म 12 मई 1960 को हुआ था. वो जाने-माने बीजेपी नेता लालजी टंडन के बेटे थे. लोग उन्हें प्यार से गोपाल जी कहते थे. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की, साल 2001 से 2006 तक उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में डायरेक्टर पद पर काम किया. 


तीन बार लखनऊ ईस्ट से विधायक रहे
साल 2012 के चुनाव में उन्होंने लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा. साल 2014 में आशुतोष टंडन ने लखनऊ ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और सपा की जूही सिंह को 26,459 वोटों से हराकर विधायक बन गए. दूसरी बार 2017 में उन्होंने इसी सीट से सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया को रिकॉर्ड 79,230 वोटों से हराया. 


साल 2017 में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें शहरी विकास मंत्री बनाया गया. साल 2022 विधानसभा चुनाव वो लगातार तीसरी बार लखनऊ ईस्ट सीट से विधायक चुने गए. इस बार उन्हें सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया को 49017 वोटों से हराया. उनके पिता लालजी टंडन मध्य प्रदेश के गवर्नर भी रह चुके थे. 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, सुनवाई के बाद मिली जमानत