लखनऊ, एबीपी गंगा। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने विभाग के एक साल के कार्यों पर चर्चा करने के साथ ही आगामी वर्ष की योजनाओं पर चर्चा की। आशुतोष टंडन ने कहा कि राजकीय कॉलेजों में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की कमी को दूर किया गया है। 2022 तक सभी राजकीय और अनुदानित संस्थानों का नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (एनबीए) से मूल्यांकन करवाया जाएगा।
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया की 23 नए पॉलिटेक्निक खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री कर चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक में चार अक्टूबर को एक साथ दीक्षांत समारोह होगा। उन्होंने कहा की सभी पॉलिटेक्निक में छात्रों को निशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी डिग्री सेक्शन में दाखिला लेने वाले 200 और डिप्लोमा सेक्टर में 300 मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटा जायेगा।
विभाग का फोकस छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट पर भी है। इस साल 60 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट कराने का लक्ष्य है जिसमे से 30 फीसदी हो चुका। प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् के परिसर में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्थापना के साथ ही प्रदेश में 10 अन्य प्लेसमेंट सेल बनाये गए हैं। रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के मिशन 10 हजार को बढ़ाकर मिशन 30 हजार किया जायेगा।