Agra News: ताजमहल में व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर ताजमहल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का हवाला देते हुए 8 सवाल पूछे थे और कहा था कि सरकार ताजमहल का रख रखाव करने में सक्षम नहीं है और विभाग निष्क्रिय है जिसके बाद एएसआई ने अखिलेश यादव के पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए सवालों का जबाव दिया है.


ताजमहल को लेकर पिछले कई दिनों में अलग अलग वीडियो वायरल हुए जिसमे ताजमहल से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. बारिश के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे ताजमहल मुख्य स्मारक के सामने पार्क में पानी भरा होना दिखाया गया था. इसके साथ ही ताजमहल स्मारक पर पौधा उग आने का दावा किया गया था. एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे दो पर्यटक ताजमहल परिसर में टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही एक वायरल वीडियो में दावा किया गया जिसमें ताजमहल के कलश में जंग लगे होने की बात कही जा रही थी. इस सभी मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. अब एएसआई ने अखिलेश यादव के पूछे गए सवालों का जबाव दिया है. 






अखिलेश यादव के सवाल पर ASI का जवाब
अखिलेश यादव का सवाल था कि ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जंग लगे होने की सूचना मिल रही है, जिस पर एएसआई ने जबाव में लिखा है कि मुख्य गुम्बद पर जंग लगे होने की सूचना गलत है. ताजमहल में पानी की कुछ बूंदे टपकना देखा गया जिसका समाधान किया जा रहा है, कोई गंभीर संरचनात्मक समस्या नहीं है. एएसआई ने कहा कि, मुख्य गुम्बद नहीं बल्कि बाहरी दीवार पर पौधा उग आया था, जिसे हटाया जा चुका है. बारिश के मौसम में इस तरह के पौधे उगते हैं, जिन्हें समय-समय पर हटाया जाता है. ताजमहल में पिछले करीब 1 वर्ष में किसी भी पर्यटक ने बंदर होने की शिकायत नहीं की है. 


ताजमहल परिसर में वर्षा का जल भरना क्षणिक है जो परिसर में बने कुओं और रिचार्ज पिंटो के जरिए भूजल में समाहित हो जाता है. यह जल संरक्षण की एक विधा है न की कोई समस्या है. ताजमहल के अंदर पर्यटकों के लिए सुंदर वातावरण है. यह एक विश्व धरोहर स्थल है जो दुनिया के 7 अजूबो में शुमार है. उन्होंने कहा कि कुछ भ्रामक खबरों से किसी को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. ताजमहल के रख रखाव के लिए जो भी राशि खर्च की जाती है उसका समय समय पर ऑडिट होता है. अभी तक के ऑडिट में कोई शंका जाहिर नही हुई है.


ये भी पढ़ें: कानपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, मंदिर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, बुजुर्ग दंपति की मौत