आगरा: कोरोना से गंभीर होते हालात के बीच सरकार अब सख्त पाबंदियां लगा रही है. वहीं, संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये आगामी 15 मई तक ताजमहल समेत ASI संरक्षित स्मारक बन्द कर दिये गये हैं. विश्व प्रसिद्ध इमारत ताज महल को देखने के लिये देश विदेश से तमाम पर्यटक आते हैं. देश और प्रदेश में भयावह रुप ले रही कोरोना महामारी के बाद सरकार अब बड़े फैसले ले रही है.
इससे पहले नाइट कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर आदेश जारी कर दिये हैं. सीएम योगी ने कहा है कि राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2 हजार से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए. ये आदेश आज रात से लागू होगा.
प्रवासी मजदूरों को लेकर दिशानिर्देश जारी
इस बीच प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लौटने पर उन्हें क्वारंटीन करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते उन्हें 14 दिन और बिना लक्षण वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिला अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
कोविड से उपजे संकट के लिए भाजपा की मानसिकता, विद्वेष की भावना भी जिम्मेदार: अखिलेश