Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में आज पांचवें दिन का सर्वे, ASI इन चीजों की करेगी जांच, दोनों पक्ष पहुंचे
Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी में आज ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में पांचवें दिन का सर्वे करेगी. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के गुम्बदों की अंदर और बाहर से जांच की जाएगी.

Gyanvapi Mosque Case: आर्कियलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की टीम इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही है. सावन के पांचवें सोमवार को ASI ने चौथीं बार ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम किया. सावन का पांचवा सोमवार होने के कारण काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काफी सतर्कता बरती गई. ASI का सर्वे सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलता रहा. फिलहाल आज मंगलवार के दिन ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में पांचवी बार सर्वे करने जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस फोर्स ने ज्ञानवापी मस्जिद को किले में तब्दील कर दिया है. फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि आज परिसर में 8 बजे से सर्वे का काम फिर से शुरू किया जाएगा. जिस दौरान टीम तहखाने से लेकर गुंबदों का सर्वे करेगी. उनका कहना है कि तहखाने में मलबे को हटाकर वहां की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना संभव नहीं है. ऐसे में उसे हटाकर उसका सर्वे किया जाना है.
#WATCH सर्वे आज सुबह 8 बजे शुरू होगा...ऐसा लगता है कि गुंबद का सर्वे पूरा नहीं हुआ है। 'तहखाना' का भी हो रहा है सर्वे...बिना मलबा हटाए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संभव नहीं...: ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी, वाराणसी pic.twitter.com/ElKmsXRxF6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
<
संरचना और वास्तुकला का हो रहा अध्ययन
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि 'आर्कियलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की टीम की ओर से किया जा सर्वे एक प्रकार का वैज्ञानिक सर्वेक्षण है और यह अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से पूरी तरह अलग होता है.' उन्होंने आगे बताया कि यहां यह सोचना गलत है कि हर दिन हमें कुछ नया मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही टीम इसकी संरचना और वास्तुकला का विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन कर रही है. वकील विष्णु शंकर जैन के अनुसार एएसआई की टीम के सर्वे के बाद उनकी रिपोर्ट में ही हमें निष्कर्ष का पत चल पाएगा.
गुम्बदों का अंदर और बाहर से हुआ सर्वे
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार एएसआई की टीम ने सर्वे के चौंथे दिन सीढ़ी लगाकर टीम गुम्बदों के पास तक पहुंची और मेजरमेंट किया. बताया जा रहा है कि एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद के अंदर और बाहर के साथ ही उसके आसपास मिले धार्मिक आकृतियों की फोटो और वीडियोग्राफी कराने के साथ ही मैपिंग भी कराई है. जानकारी के अनुसार आज मंगलवार के दिन एएसआई की टीम का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
UP News: यूपी में कल प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का एलान, जानें- क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

