आगरा: कोरोना काल में एएसआई ने भी आपदा को अवसर बना लिया. ताज के रख-रखाव के जो काम सालों से नहीं हो पा रहे थे अब वो सारे मरम्मत के काम बहुत ही तेजी से हो रहे है. तूफान में टूटी ताजमहल की रेलिंग सही कराने का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) बड़ी तेजी से करा रहा है. चमेली फर्श के लिए रेड सैंड स्टोन और मुख्य मकबरे के लिए संगमरमर की रेलिंग बनवाई जा रही है. रेलिंग के साथ ही दीवार से निकले बॉर्डर के काले पत्थर भी लगाए जाएंगे.


तूफान ने पहुंचाया था नुकसान
आगरा में 29 मई को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेजी से तूफान आया था. इसमें ताजमहल के गुंबद पर मडपैक के लिए बांधी गई पाड़ यमुना किनारा की तरफ गिरने से मुख्य मकबरे की संगमरमर की रेलिंग के आठ और चमेली फर्श की रेड सैंड स्टोन की जालीदार रेलिंग के तीन पत्थर और संगमरमर की बेंच टूट गई थी. पश्चिमी गेट पर दरवाजे की चूल फंसाने वाला पत्थर टूट गया था.


एएसआइ की महानिदेशक ने किया था निरीक्षण
30 मई को ताज के निरीक्षण को आईं एएसआइ की महानिदेशक वी विद्यावथी ने तूफान से स्मारक को पहुंचे नुकसान, दीवार से निकले काले संगमरमर के बॉर्डर के पत्थरों का संरक्षण एक साथ कराने को कहा था. एएसआइ ने इसके लिए इमरजेंसी टेंडर किया था. पश्चिमी गेट पर दरवाजे की चूल फंसाने वाले पत्थर को पहले ही बदलवा दिया गया था. अब टूटी हुई रेलिंग और अन्य संरक्षण कार्यों की शुरुआत स्मारक में करा दी गई है.




तेजी से चल रहा है काम
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल में संरक्षण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. टूटी रेलिंग की जगह नई रेलिंग लगाई जाएंगी. 7 लाख रुपए की लागत से पश्चिमी गेट की तरफ के लाल पत्थरों को बदला जा रहा हैं. इन पत्थरों में समय के साथ ही जॉइंट्स में गैप आ गए थे या पत्थर उखड़ने लगे थे. वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कोरोना काल में मजदूर मिलने में शुरुआत में दिक्कत आई थी लेकिन अब काम तेजी से चल रहा है. लाल पत्त्थर धौलपुर के पास से और सफेद पत्थर मकराना से मंगवाए गए हैं.


आगरा किला में बन रही है रेलिंग
ताजमहल में चमेली फर्श पर लगाने के लिए रेड सैंड स्टोन की जाली बनाने का काम आगरा किला में किया जा रहा है. यहां से तैयार जाली ताजमहल भेजी जाएंगी.


यह भी पढ़ें:



कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी चिकित्सा उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए: योगी आदित्यनाथ


वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदेभारत एक्सप्रेस, यात्रियों में उत्साह