Taj Mahal Controversy: देशभर में ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इन तमाम जगहों के सर्वे कराने की मांग लगातार उठ रही है और कई जगहों के सर्वे हो भी रहे हैं. कोर्ट से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस पर चर्चा जारी है. अब इस बीच ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों पर व्यापक बहस के बाद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं.


तनाव कम करने की कोशिश 
ताजमहल को लेकर काफी तनाव देखने को मिल रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इन कमरों के अंदर किए गए मरम्मत कार्य की तस्वीरें जारी की हैं. एएसआई की कोशिश है कि इन तस्वीरों को जारी करके तनाव को कम करने किया जा सके.


आजमगढ़ उपचुनाव पर सपा नेता अबू आजमी बोले- मेरी कोई हैसियत नहीं, 'मालिक' अखिलेश यादव...


एएसआई की वेबसाइट पर जाकर तस्वीरें देख सकते हैं
आगरा एएसआई प्रमुख आर के पटेल ने एक अग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत करने के दौरान बताया कि तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के हिस्से के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर लाइव हैं. कोई भी एएसआई की वेबसाइट पर जाकर उन्हें देख सकता है.


गलत सूचना को रोकने के लिए तस्वीरें सार्वजनिक
पर्यटन उद्योग के सूत्रों का दावा है कि ताजमहल के इन 22 कमरों को लेकर देश में गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए इन तस्वीरों को सार्वजनिक डोमेन में जारी किया गया है. इन तस्वीरों के जारी होने के बाद शायद गलत सूचना के प्रसार पर रोक लग सके.


UP Weather Update: यूपी में गर्मी से बुरा हाल, बांदा में 49 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, घर से निकलना हुआ मुश्किल