UP News: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके इस मुकाबले को दस विकेट से जीतकर आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है. वहीं टीम इंडिया की इस जीत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बधाई दी है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं! यह विजय ऐतिहासिक है. आप सभी पर हमें गर्व है. जय हिंद!" इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "एशिया कप में इंडिया की आलीशान जीत और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सबसे तेज गति से 5 विकेट लेने के विश्व रिकार्ड की बराबरी करने पर हार्दिक बधाई. बड़ी जीत बड़ी टीमशिप का कमाल होती है. जीतता रहे इंडिया!!!"



महज 50 रन पर सिमट गई श्रीलंकाई टीम


श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में महज 50 रन पर सिमट गई. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया. इसके बाद मैदान पर उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने महज 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. जिसमें शुभमन गिल 27 और इशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे.


PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मदरसे में पढ़ी गई दुआ, बच्चों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई