Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने क्रिकेट और कबड्डी में जीता गोल्ड मेडल, सीएम योगी ने दी बधाई
Indian Team Win Gold: एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल मैच अफगानिस्तान के साथ था. बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और रैंकिंग के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.
Asian Games 2023 News: भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम और भारत की कबड्डी टीम ने ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. भारतीय क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गोल्ड जीतने पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम को बधाई दी है.
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!" वहीं एशियन गेम्स की कबड्डी प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में भारत की जीत को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "एशियन गेम्स की कबड्डी प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक विजय के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन! जय हिंद!"
एशियन गेम्स की कबड्डी प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 7, 2023
देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक विजय के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन!
जय हिंद!
एशियन गेम्स में पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल मैच अफगानिस्तान के साथ था. हालांकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और रैंकिंग के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के बेहद कड़े फाइनल मुकाबले में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता. बता दें कि भारत ने विवादों से घिरे कबड्डी के फाइनल मैच में ईरान को 33-29 से हरा दिया. यह विवाद तब हुआ जब दोनों टीमें 28-28 की बराबरी पर थी तब पॉइट्स को लेकर विवाद हो गया.