Aslam Raini on BSP: बसपा के बागी विधायक असलम राइनी ने जल्द ही अन्य बागी विधायकों के साथ सपा में शामिल होने का एलान किया है. असलम राइनी ने दावा किया है कि बागी विधायकों की संख्या 12 हो गई है. अब हम जल्द ही सपा में शामिल हो जाएंगे. श्रावस्ती की भिनगा सीट से विधायक असलम राइनी ने कहा कि हम बागी विधायकों की संख्या 12 हो गई है. हम विधायक सुखदेव राजभर के साथ सपा में जल्द ही शामिल होंगे.
बसपा विधायक सुखदेव राजभर के राजनीति में संन्यास लेने और अपने बेटे को सपा में शामिल करने पर उन्होंने कहा, "हम सुखदेव राजभर का धन्यवाद देते हैं. क्योंकि हमारे साथ वह सपा में आ रहे हैं."
बसपा पर बोला हमला
असलम राइनी ने बसपा पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि कल तक खुद को कांशीराम और बाबा भीमराव अंबेडकर की पार्टी कहने वाली बसपा आज पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी है. राइनी ने कहा कि बसपा अपने मिशन से भटक चुकी है. कांशीराम के सपनों को अब सपा पूरा करेगी.
उन्होंने बसपा को डूबता जहाज बताया. राइनी ने कहा कि डूबते जहाज पर कोई सवार नहीं होना चाहेगा. सपा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का सर्व समाज इस समय समाजवादी पार्टी के लिए अपना मन बना चुका है. जनता पूर्ण रूप से अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री स्वीकार करने के लिए तैयार है. अब चाहे बसपा ब्राह्मण सम्मेलन कर ले या कितनी भी मेहनत करे, कुछ नहीं होगा. बता दें बसपा से बागी हो चुके 8 विधायकों का नेतृत्व विधायक असलम राइनी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: