(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: बागपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, हटाए गए SSP, थानाध्यक्ष भी निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय खोकर की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया. योगी ने मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
बागपत. बागपत में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है जबकि थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय खोकर की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया. योगी ने मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
थाना प्रभारी निलंबित इस बीच, राज्य सरकार ने देर रात बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार को हटाकर उनके स्थान पर गाजियाबाद में तैनात रहे मनीष मिश्रा को भेजा है. इसके अलावा, छपरौली पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस महानिदेशक ने एक ट्वीट में कहा "बागपत में बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के निर्देश जारी किये गये है."
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे संजय खोखर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छपरौली इलाके के तिलवाड़ा निवासी संजय खोखर (52) मंगलवार सुबह अपने नलकूप की ओर टहलने जा रहे थे. उसी बीच पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि हत्या का कारण प्रथम दृष्टया रंजिश का लग रहा है. खोखर को दो गोलियां मारी गयी हैं. इनमें एक सिर में और एक सीने में लगी है. मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस ने छपरौली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
हमलावर हुआ विपक्ष बीजेपी नेता की हत्या के मामले में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, "ये बागपत के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष है जिनकी गोली मारकर हत्या हो गई. भाजपा का नारा विपक्ष के दौरान: न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार भाजपा सरकार की हक़ीक़त: लूट-हत्या-बलात्कार से मचा है हाहाकार यही है असली भाजपा की सरकार सरकार ने गुंडों के आगे सरेंडर कर दिया है."
ये बागपत के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष है जिनकी गोली मारकर हत्या हो गई।
भाजपा का नारा विपक्ष के दौरान: न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार भाजपा सरकार की हक़ीक़त: लूट-हत्या-बलात्कार से मचा है हाहाकार यही है असली भाजपा की सरकार सरकार ने गुंडों के आगे सरेंडर कर दिया है। pic.twitter.com/lAlqMgj73U — Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) August 11, 2020
गौरतलब है कि संजय खोखर करीब तीन साल भाजपा जिलाध्यक्ष रहे थे. 2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटाया था.
ये भी पढ़ें: