UP Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार चुनाव हार रहे हैं. उनके पास कोई रणनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि 25-30 साल पुरानी राजनीति अब नहीं चलेगी. हैदराबाद सांसद ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जो बचीकुची कसर बाकी थी वो कथित सेक्युलर पार्टियो ने पूरी कर दी. इनको अल्पसंख्यक समुदाय के रिप्रजंटेशन से कोई मतलब नहीं है. मुरादाबाद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि एक सीनियर नेता और गंभीर सियासतदान उनको उनकी पार्टी ने टिकट नहीं दिया. बेइज्जत कर के टिकट नहीं दिया. उनको धोखा दिया गया.


उन्होंने कहा कि हमने अपनी बहन पल्लवी पटेल के साथ PDM अलायंस बनाया है. हम खुद जाएंगे प्रचार करेंगे. अखिलेश यादव के पीडीए के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव 2014, 2017, 2019, 2022 चुनाव हार गए. चार-चार बार चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी जीत रही है तो फिर जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदार आप हैं. जिसके पास कोई रणनीति नहीं हैं. आपकी गलत नीतियां हैं. आपके पास ताकत नहीं है. आप बीजेपी को कामयाब कर रहे हैं. मुसलमान तो आपको झोली भर-भर के वोट कर रहा है. इससे यह बात साबित हो जाती है कि उनके पास रणनीति नहीं है.



BJP की B Team है AIMIM? ओवैसी ने आरोप किया खारिज, यूपी की पार्टी पर लगाया आरोप


AIMIM नेता ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव कोई ढंग की सियासत नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ अपना परिवार बचा रहे हैं. चुनाव आ रहे हैं देखते रहिएगा कि वह सिर्फ अपने परिवार के आसपास फिरेंगे. बीजेपी अगर जीत रही है तो वह सिर्फ उनकी गलतियों की वजह से जीत रही है. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश बीजेपी को शिकस्त नहीं दे पा रहे हैं. उनके पास वह रणनीति नहीं है कि जिसकी मदद से वो बीजेपी को हरा सकें. आप ही के पार्टी के एमएलए का पेट्रोल पंप तोड़ दिया जाता है, आप ही के लोग गिरफ्तार होते हैं लेकिन आप चुप रहते हैं.