यूपी की सियासत को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने दिए बड़े संकेत, जल्द ही इस नेता से करेंगे मुलाकात
यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के यूपी अध्यक्ष प्रगति समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से मिले हैं और आने वाले कुछ दिनों में, मैं भी उनसे भी मिलूंगा और बातचीत करूंगा.
![यूपी की सियासत को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने दिए बड़े संकेत, जल्द ही इस नेता से करेंगे मुलाकात Assadudin Owaisi said soon he will meet with Pragatisheel Samajwadi Party chief Shivpal Yadav यूपी की सियासत को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने दिए बड़े संकेत, जल्द ही इस नेता से करेंगे मुलाकात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/16230725/owaisi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पहले आम आदमी पार्टी ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया तो वहीं अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में सक्रिय नजर आ रहे हैं. नए सियासी समीकरणों को लेकर उन्होंने सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के साथ चर्चा की.
शिवपाल सिंह यादव से मिलेंगे ओवैसी ओमप्रकाश राजभर से चर्चा करने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के यूपी अध्यक्ष प्रगति समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से मिले हैं और आने वाले कुछ दिनों में, मैं भी उनसे भी मिलूंगा और बातचीत करूंगा. हाल ही में हुए बिहार चुनाव में 5 सीट जीतने के बाद ओवैसी उत्साहित हैं और जीत का जो फार्मूला बिहार में अपनाया वही यूपी में अपनाकर अपनी पार्टी का दमखम दिखाने की कोशिश में जुट गए हैं.
Our party's UP chairman has met Mr. Shivpal (Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) chief Shivpal Singh Yadav) and in the coming few days, I will meet him too and speak with him: Assadudin Owaisi, AIMIM chief pic.twitter.com/MsZ1xSMpPF
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
पहले भी चुनाव लड़ चुकी है एआईएमआईएम गौरतलब है कि, ये पहला मौका नहीं है जब एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में कोई चुनाव लड़ने जा रही है. इससे पहले 2015 में जब यूपी में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव हुए तब भी एआईएमआईएम ने जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे भी थे. बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़ में पार्टी के उम्मीदवार इन चुनाव में जीते भी थे. इसके बाद 2017 में प्रदेश में हुए नगर निगम के चुनाव में भी एआईएमआईएम ने पूरे दमखम के साथ अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे. तब 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे जिनमें से 29 को जीत मिली थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने प्रदेश में कुल 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें:
यूपी: ओमप्रकाश राजभर से मिले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'हम साथ हैं, मिलकर करेंगे काम'
मनीष सिसोदिया बोले- आ रहा हूं यूपी, बताएं कौन करेगा दिल्ली बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)