Uttarakhand Crime: देहरादून के थाने में किराएदार से मारपीट, बीच बचाव करने आए पुलिस जवानों को भी नहीं बख्शा
Dehradun Viral Video: किराएदार युवक से मकान मालिक का 500 रुपए के लेनदेन का विवाद था. थाने में लेनेदेन के विवाद ने मारपीट की शक्ल अख्तियार कर ली. बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मी भी पिट गए.
Uttarakhand Crime News: राजधानी देहरादून के एक थाने में (Dehradun Police Station) मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे बाप-बेटे थाने के अंदर कुछ लोगों को जमकर पीट देते हैं. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला किराए से जुड़े लेनदेन के विवाद का है. बताया गया है कि मकान मालिक रिटायर्ड फौजी है. मकान खाली कराने के लिए रिटायर्ड फौजी बेटों के साथ किराएदार को लेकर क्लेमेंटाऊन थाने पहुंच गए.
थाने में किराएदार की रिटायर्ड फौजी और बेटे ने की पिटाई
किराएदार युवक से मकान मालिक का 500 रुपए के लेनदेन का विवाद था. थाने में लेनेदेन के विवाद ने मारपीट की शक्ल अख्तियार कर ली. बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी बाप-बेटों ने नहीं बख्शा. किराएदार के साथ पुलिसकर्मी भी मारपीट में जख्मी हुए हैं. बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा कराने में पुलिस सफल हो गयी थी. दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद मारपीट का प्रकरण सामने आ गया. घटना एक महीना पुुराना 1 जुलाई का है.
बीच बचाव करने पर पुलिस के जवानों पर भी किया हमला
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किराएदार युवक को फौजी पिता और बेटे के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. गुस्से में बाप बेटे ने पुलिसकर्मियों पर भी धावा बोल दिया. आरोपी फौजी पिता और बेटे के दबंगई वीडियो में साफ देखी जा सकती है. रिटायर्ड फौजी और बेटे को काबू में करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. मारपीट में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिस ने किराएदार युवक की तहरीर पर रिटायर्ड फौजी सहित बेटे को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. तकरीबन एक महीना बीत जाने के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला मीडिया की सुर्खियों में आया है. मारपीट के आरोपी जमानत पर बाहर हैं.