Bypolls Election 2024 Date Live: यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव का ऐलान हुआ, बिहार,एमपी, उत्तराखंड और राजस्थान में भी इस दिन वोटिंग
Bypolls Election 2024 Date Announcement Live: यूपी, राजस्थान, MP, उत्तराखंड और बिहार की 23 सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसमें यूपी से 9, राजस्थान से सात और एमपी की 2 सीटें हैं.
LIVE
Background
Bypolls Election 2024 Date Announcement Live: निर्वाचन आयोग (ईसी) मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की कुल 24 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर सकता है. निर्वाचन आयोग चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी की घोषणा के लिए दिल्ली में दोपहर साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने वाला है.
यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर समेत प्रदेश की कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. वहीं राजस्थान में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी, रामगढ़ और सलूंबर सीटें खाली हैं.
इसके अलावा एमपी में बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं. इन 19 सीटों के अलावा निर्वाचन आयोग तीन लोकसभा और कम से कम अन्य 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं. लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है.
बात महाराष्ट्र विधानसभा की करें तो उसका कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है.
केदारनाथ में कब है उपचुनाव?
देहरादून
केदारनाथ उपचुनाव की तारीख का ऐलान
केदारनाथ में 20 नवंबर को होगा मतदान
23 नवंबर को होगी मतगणना
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का किया ऐलान
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद हो रहा है उपचुनाव
महाराष्ट्र में वोटिंग कब?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी."
झारखंड में कब है मतदान?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र में 36 जिले हैं, और 288 सीटें, झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन
सीईसी राजीव कुमार ने कहा, 'सबसे पहले मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को मतदान में उनकी सशक्त भागीदारी के लिए बधाई देना चाहता हूं, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया, उन्होंने बड़ी संख्या में भाग लिया, अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल किया और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. इन चुनावों में जो जज्बा दिखाया गया, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनावों में जो नींव रखी, विधानसभा चुनावों में उस पर एक मजबूत इमारत देखने को मिली, इस जनादेश ने नई उम्मीदें जगाई हैं, अब इस लोकतांत्रिक यात्रा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर के लोगों की है.' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में उत्सव का समय है. महाराष्ट्र में 36 जिले हैं, और 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है . 100,186 पोलिंग स्टेंशन हैं. झारखंड में 24 जिले हैं और 81 सीटें हैं. झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं. 11.84 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.'
CEC राजीव कुमार ने कहा थैंक्स
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के सभी मतदाताओं को धन्यवाद करना चाहता हूं. दोनों चुनावों में जो जज्बा दिखाया गया वो लंबे समय तक याद किया जाएगा. चुनाव घोषणा के समय ही हम अपने इरादे जाहिर कर देते हैं. लोकसभा चुनाव के घोषणा के समय ही हमने अपनी बात साफ तौर पर रखी. जम्मू कश्मीर में चुनाव के दौरान जीरो वायलेंस हुई.