Bypolls Election 2024 Date Live: यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव का ऐलान हुआ, बिहार,एमपी, उत्तराखंड और राजस्थान में भी इस दिन वोटिंग

Bypolls Election 2024 Date Announcement Live: यूपी, राजस्थान, MP, उत्तराखंड और बिहार की 23 सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसमें यूपी से 9, राजस्थान से सात और एमपी की 2 सीटें हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 15 Oct 2024 04:10 PM
केदारनाथ में कब है उपचुनाव?

देहरादून
केदारनाथ उपचुनाव की तारीख का ऐलान
केदारनाथ में 20 नवंबर को होगा मतदान
23 नवंबर को होगी मतगणना
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का किया ऐलान
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद हो रहा है उपचुनाव

महाराष्ट्र में वोटिंग कब?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी."

झारखंड में कब है मतदान?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

महाराष्ट्र में 36 जिले हैं, और 288 सीटें, झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन

सीईसी राजीव कुमार ने कहा, 'सबसे पहले मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को मतदान में उनकी सशक्त भागीदारी के लिए बधाई देना चाहता हूं, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया, उन्होंने बड़ी संख्या में भाग लिया, अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल किया और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी. इन चुनावों में जो जज्बा दिखाया गया, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनावों में जो नींव रखी, विधानसभा चुनावों में उस पर एक मजबूत इमारत देखने को मिली, इस जनादेश ने नई उम्मीदें जगाई हैं, अब इस लोकतांत्रिक यात्रा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर के लोगों की है.' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में उत्सव का समय है. महाराष्ट्र में 36 जिले हैं, और 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है . 100,186 पोलिंग स्टेंशन हैं.  झारखंड में 24 जिले हैं और 81 सीटें हैं. झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं. 11.84 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.'

CEC राजीव कुमार ने कहा थैंक्स

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि  हरियाणा और जम्मू कश्मीर के सभी मतदाताओं को धन्यवाद करना चाहता हूं. दोनों चुनावों में जो जज्बा दिखाया गया वो लंबे समय तक याद किया जाएगा. चुनाव घोषणा के समय ही हम अपने इरादे जाहिर कर देते हैं. लोकसभा चुनाव के घोषणा के समय ही हमने अपनी बात साफ तौर पर रखी.  जम्मू कश्मीर में चुनाव के दौरान जीरो वायलेंस हुई. 

Kedarnath ByPolls के ऐलान से पहले सीएम की बड़ी घोषणा

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए 1389.75 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा राज्य योजना के तहत विकासखंड अगस्तमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन श्रेणी ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 2.50 किमी पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 17.71 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। राज्य योजना के तहत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है। विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूड़ी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग (8.50 किमी) के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 471.87 लाख रुपए के अलावा विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग (4.50 किमी) के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 365.07 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता शुरू

यूपी की,बिहार,एमपी, उत्तराखंड और राजस्थान में ByPolls की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता शुरू हो गई है.

अब चुनाव तो शुरू हो जाएंगे- बालासाहेब थोराट

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, " अब चुनाव तो शुरू हो जाएंगे. लोगों को संदेह था कि चुनाव होगा या नहीं क्योंकि इसे इतना आगे बढ़ा दिया गया. हम पूरे तैयार हैं... हम इस सप्ताह सीट पर वार्ता समाप्त कर लेंगे.''

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, " हम सभी लोग इंतजार कर रहे थे कि कब चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा. हम बार-बार चुनाव आयोग याद दिला रहे थे कि जिस तरह से हरियाणा चुनाव की घोषणा हुई उसी तरह महाराष्ट्र में भी चुनाव होना चाहिए. लेकिन हमारे आवाज दर किनार किया गया...इन्होंने (महाराष्ट्र सरकार) सत्ता के बल पर सिर्फ केंद्र सरकार के लिए काम किया. वे जानते हैं कि उनका आखिरी पड़ाव है वे जाने वाले हैं...जल्द से जल्द चुनाव हो और महाराष्ट्र के खिलाफ वाली सरकार को बर्खास्त किया जाए."

तारीखों के ऐलान पर क्या बोली JMM?

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी, इस पर जेएमएम सांसद महुआ माझी ने कहा, "महाराष्ट्र (विधानसभा चुनाव) का समय आ गया है, लेकिन हमारे चुनाव में अभी एक महीना बाकी है। यह दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों का महीना है। अगर इस महीने में प्रतिबंध लगाए गए तो दिक्कत होगी। लेकिन बीजेपी अपने तरीके से देश चलाती है। हेमंत सोरेन के कामों से बीजेपी घबरा गई है और जल्दी चुनाव कराना चाहती है। हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है। जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी और हमें फिर से चुनेगी.बीजेपी के कार्यकाल में झारखंड महिलाओं की तस्करी के लिए जाना जाता था। हेमंत सोरेन ने इसे रोका और राज्य में महिला सम्मान योजना शुरू की."

EVM नहीं बैलेट से हो चुनाव- राशिद अल्वी

महाराष्ट्र और झारखंड में आज घोषित होने वाले चुनाव की तारीखों पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा,  महाराष्ट्र में विपक्ष को ईवीएम के बजाय पेपर बैलेट से मतदान करवाने पर जोर देना चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं. अगर इजरायल पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से लोगों को मार सकता है, तो ईवीएम कहां है? प्रधानमंत्री के इजरायल के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. इजरायल ऐसी चीजों में माहिर है. ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है और उसके लिए भाजपा चुनाव से पहले यह सब खेल कर लेती है.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बोले- हम पूरी तरह तैयार

 महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "सीट बंटवारे की बैठक अभी पूरी तरह से पूरी नहीं की गई है. 288 सीटों पर महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी. चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. सात MLC नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा, "यह चुनावी जुमला है. किस प्रकार संवैधानिक व्यवस्था से बेइमानी की जाती है भाजपा यह पूरे देश को सिखा रही है. जब यह सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुन रहे है यह दिखा रहा है कि पावर का दुरुपयोग करना भाजपा का काम है..."

भगोड़ों का इंतजार कर रही जनता- कांग्रेस

कांग्रेस नेता विजय वेडवट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र जनता के चुनाव के इंतजार में थी क्योंकि महाराष्ट्र गुजरात के सामने सिर्फ जापान महाराष्ट्र के नेता के भरोसे नहीं तो गुजरात के सूचना के अनुसार काम करती है.  इतने सारे लोग है उन्होंने गुजरात के प्रति अपनी स्वामी निष्ठा मिस की है। ऐसी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लोग तैयार बैठे है,हम तैयार है. गद्दार तो गद्दार होता है सीखा तो वही रहे है, सरकार गिराना और पार्टी तोड़ना ये मर्दानगी नहीं होती ये भगोड़े है.

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर उपचुनाव का ऐलान आज!

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव का ऐलान हो सकता है. इस चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने ताकत झोंक दी है.

चुनाव आयोग देगा इन बातों की जानकारी

चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की जानकारी देगा.इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी.

बिहार विधानसभा उपचुनाव पर बड़ा अपडेट

बिहार विधानसभा उपचुनाव पर बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां भी चार सीटों पर उपचुनाव हैं. प्रशांत किशोर कल उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. बिहार की इमामगंज,रामगढ़, बेलागंज,तरारी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.किशोर चार सीटों के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.


 

अनिल देशमुख ने क्या कहा?

अनिल देशमुख (एनसीपी-एससीपी) ने चुनाव आयोग द्वारा झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा पर कहा- महा विकास अघाड़ी पूरी तरह से तैयार है (चुनाव के लिए). महा विकास अघाड़ी के घटक कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम अच्छी तरह से समन्वय कर रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग अभी गुस्से में हैं.किसान महंगाई की वजह से गुस्से में हैं.बड़े उद्योग जो महाराष्ट्र में आ सकते थे, वे दूसरे राज्यों में चले गए. इससे यहां के युवाओं को काफी नुकसान हुआ.हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं.


 

एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से उम्मीद में बैठा हुआ- अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी फैज़ाबाद 54 सीट के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग का स्वागत है घोषणा का स्वागत है अभिनंदन है. पूरी तरह से समाजवादी पार्टी हुआ समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से उम्मीद में बैठा हुआ है कि कब हमें मौका मिले बटन दबाने का और हम समाजवादी पार्टी को साइकिल पर बटन दबाकर इतने वोटो से जिता दें की एक नया कीर्तिमान जिस तरह से जनपद अयोध्या की सीट फैजाबाद सीट पर जीत करके दो देवटूल मतदाताओं ने पूरे देश और दुनिया में इतिहास बनाया और चर्चा का विषय बनाया इस तरह यहां के देवतुल मतदाता और सभी समाज के सभी वर्ग के लोग पूरी तैयारी में है की कब हमें मौका मिले हम भी उसे तरह से इतिहास सचिन जिस तरह से अजीत प्रसाद के पिताजी अवधेश प्रसाद को जीतकर एक इतिहास बना है वह इस तरह से अजीत प्रसाद को जिताकर एक इतिहास पूरे प्रदेश में बनाने के लिए मतदाता तैयार बैठी हैं . हम इस घोषणा का अभिनंदन करते हैं स्वागत करते हैं और बधाई देता हूं.

Bypolls Election 2024 Date Announcement Live: दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता

महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग मंगलवार को चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करेगा.भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बताया कि आज दोपहर 3:30 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित की जाएगी.

बैकग्राउंड

Bypolls Election 2024 Date Announcement Live: निर्वाचन आयोग (ईसी) मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की कुल 24 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी कर सकता है. निर्वाचन आयोग चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी की घोषणा के लिए दिल्ली में दोपहर साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने वाला है. 


यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर समेत प्रदेश की कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. वहीं राजस्थान में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी, रामगढ़ और सलूंबर सीटें खाली हैं.


इसके अलावा एमपी में बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं. इन 19 सीटों के अलावा निर्वाचन आयोग   तीन लोकसभा और कम से कम अन्य 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं. लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है.


बात महाराष्ट्र विधानसभा  की करें तो उसका कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.