Assembly Election 2022: विधानसभा चुनावों को लेकर क्या-क्या कोविड प्रोटोकॉल हैं, जानिए- पूरी डिटेल्स
Covid Protocol: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कड़े कोविड प्रोटोकॉल जारी किए हैं. वहीं आयोग ने ऑनलाइन ऐप से कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी हैं.
![Assembly Election 2022: विधानसभा चुनावों को लेकर क्या-क्या कोविड प्रोटोकॉल हैं, जानिए- पूरी डिटेल्स Assembly Election 2022 Covid Protocol by EC Chief Sushil Chandra for Punjab Uttarakhand Goa UP Assembly Election 2022 Assembly Election 2022: विधानसभा चुनावों को लेकर क्या-क्या कोविड प्रोटोकॉल हैं, जानिए- पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/fd7ce969a510116810d1fb313a553295_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly Election Covid Guideline: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कड़े कोविड प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं. आयोग ने बताया कि 690 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. चुनाव के दौरान लागू होने वाले प्रोटोकॉल के बारे में भी चुनाव आयोग ने जानकारी दी है.
ये होंगे प्रोटोकॉल
-सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी.
-वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार होगा.
-घर-घर जाकर केवल पांच लोग प्रचार कर सकेंगे.
-हर रैली से पहले उम्मीदवार से शपथ पत्र लिया जाएगा.
-15 जनवरी तक रैली, रोड़ शो और पदयात्रा पर रोक होगी.
-15 जनवरी के बाद आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी होंगे.
-जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक होगी.
-कोविड नियमों के उल्लंघन पर महामारी एक्ट, NDMA और IPC धाराओं के तहत कार्रवाई होगी.
-80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट करने की सुविधा होगी. वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे.
-चुनाव में सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी डोज लगाई जाएगी.
ऐप के जरिए ये सुविधाएं
-Suvidha Candidate ऐप के जरिए राजनीतिक दल रैली की इजाजत ले सकेंगे.-
-Cvigil ऐप पर किसी भी गड़बड़ी की फोटो या वीडियो को डाला जा सकेगा. सौ मीनट के अंदर आयोग कार्रवाई करेगा.
-know your candidate ऐप पर सभी अपराधिक उम्मीदवारों को जानकारी देनी होगी.
-चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान होंगे. वहीं 14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण के मतदान के दौरान पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)