Assembly Election 2022 Dates Live: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव तारीखों का एलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
Assembly Election 2022 Dates Announcement Live: निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
LIVE
Background
Assembly Election 2022 Date Announcement: भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों 2022 के लिए शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तारीखों की घोषणा करेगा. आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा 2022 चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. बताया जा रहा है कि यूपी में 7-8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. जबकि उत्तराखंड में 2 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं. पंजाब में 2-3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. पिछले हफ्ते, पांच राज्यों में मौजूदा कोविड की स्थिति पर चर्चा करने के लिए चुनाव निकाय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश में टीकाकरण कवरेज की स्थिति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी.
कई राजनीतिक दल पहले ही राजनीतिक रैलियों को रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डिजिटल अभियानों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें कर रहा है. इन बैठकों में कोरोना काल में होने वाले इन चुनावों को कैसे सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके इसी को लेकर चर्चा की गई. चुनाव कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर न बने इसे ध्यान रखते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग कई कदम उठा सकता है.
अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोग भाजपा सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं. ये तिथियां राज्य में एक बड़े बदलाव का प्रतीक होंगी. समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल इन दिशानिर्देशों का पालन करे.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.
यूपी में 7 फेज में होंगे चुनाव
सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे. 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी. यूपी में 7 फेज में होंगे चुनाव. पंजाब और उत्तराखंड में 1 चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा.
रोड शो, बाइक शो पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी
सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को 'एहतियाती खुराक' का टीका लगाया जाएगा. रोड शो, बाइक शो पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी. 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक रहेगी.
अवैध पैसों, शराब पर नजर रखी जाएगी- EC
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं. उम्मीदवार को आपराधिक इतिहास बताना होगा. अवैध पैसों, शराब पर नजर रखी जाएगी.