Assembly Election 2022 Dates Live: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव तारीखों का एलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

Assembly Election 2022 Dates Announcement Live: निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

ABP Live Last Updated: 08 Jan 2022 04:28 PM
अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोग भाजपा सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं. ये तिथियां राज्य में एक बड़े बदलाव का प्रतीक होंगी. समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल इन दिशानिर्देशों का पालन करे.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

यूपी में 7 फेज में होंगे चुनाव

सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे. 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी. यूपी में 7 फेज में होंगे चुनाव. पंजाब और उत्तराखंड में 1 चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा.

रोड शो, बाइक शो पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी

सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को 'एहतियाती खुराक' का टीका लगाया जाएगा. रोड शो, बाइक शो पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी. 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक रहेगी.

अवैध पैसों, शराब पर नजर रखी जाएगी- EC

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं. उम्मीदवार को आपराधिक इतिहास बताना होगा. अवैध पैसों, शराब पर नजर रखी जाएगी.

उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है. अब उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे. सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामांकन हो सकेगा.

18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे

गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

थोड़ी देर में होगा चुनाव तारीखों का एलान

थोड़ी देर में भारत निर्वाचन आयोग गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

उत्तराखंड की विधानसभा में 70 सीटें हैं

उत्तराखंड की विधानसभा में 70 सीटें हैं. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 56 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. अन्य सीटें निर्दलीयों ने जीती थीं. उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म हो रहा है. प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. लेकिन इस साल मार्च में उन्हें हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बना दिया गया. वो इस पद पर 4 जुलाई तक रहे. उनके बाद पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया.

पंजाब की विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं

पंजाब की विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं. इन सीटों पर 2017 में कराए गए चुनाव में कांग्रेस ने 77, आम आदमी पार्टी ने 22, शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. लेकिन पार्टी ने इस साल सितंबर में उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया. पंजाब विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 तक है. 

यूपी विधानसभा में 403 सीटें हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं. इस समय वहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. इसमें अपना दल भी शामिल है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 324 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें से 312 सीटें बीजेपी ने अकेले जीती थीं. समाजवादी पार्टी ने 44 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को केवल 7 सीटें ही मिली थीं. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई 2022 तक का है.

यूपी में 15,02,84005 वोटर हैं

पिछली बार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 14,71,43,298 थी जो अब बढ़कर 15,02,84005 हो गयी है. इनमें से 24,03,296 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. महिला पुरुष मतदाताओं की बात करें तो राज्य में पुरुष मतदाता कुल 8,04,52,736 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिलाओं की संख्या 6,98,22,416 हैं और प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर के वोटर हैं.

52,80,882 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए

यूपी में मतदाताओं की नई सूची जारी कर दी गई है, इसके आधार पर इस बार सूची में कुल 52,80,882 मतदाताओं के नए नाम जोड़े गए. नए मतदाताओं में 23,92,258 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28,86,988 हैं. वहीं 1,636 मतदाताओं ने खुद को थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत कराया है. इन आंकड़ों के हिसाब से नए नामों में इस बार महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबलें कहीं ज्यादा. वहीं निर्वाचन अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि फिलहाल राज्य में कुल 1,74,351 मतदान केंद्र हैं.

अखिलेश यादव का बड़ा एलान

चुनाव के एलान से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम छात्रों, नौजवानों और आगे की पढ़ाई करने वालों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे.

5 राज्यों में चुनाव तारीखों का एलान आज

निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे तारीखों की घोषणा करेगा. आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है.

बैकग्राउंड

Assembly Election 2022 Date Announcement: भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों 2022 के लिए शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तारीखों की घोषणा करेगा. आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, उत्तराखंड  और पंजाब विधानसभा 2022 चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. बताया जा रहा है कि यूपी में 7-8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. जबकि उत्तराखंड में 2 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं.  पंजाब में 2-3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. पिछले हफ्ते, पांच राज्यों में मौजूदा कोविड की स्थिति पर चर्चा करने के लिए चुनाव निकाय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश में टीकाकरण कवरेज की स्थिति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी.


कई राजनीतिक दल पहले ही राजनीतिक रैलियों को रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डिजिटल अभियानों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें कर रहा है. इन बैठकों में कोरोना काल में होने वाले इन चुनावों को कैसे सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके इसी को लेकर चर्चा की गई. चुनाव कोरोना के लिए सुपर स्प्रेडर न बने इसे ध्यान रखते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग कई कदम उठा सकता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.