Election 2022: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों में फिजिकल रैलियों पर रोक बढ़ाई, अब इस तारीख तक रहेगा बैन
Assembly Election News: चुनाव आयोग (Election Commission) ने विधानसभा चुनावों में रैलियों पर रोक बढ़ा दी है. अब 31 जनवरी तक फिजिकल रैलियों और रोड शो पर रोक रहेगी.
Assembly Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में रैलियों पर रोक बढ़ा दी है. शनिवार को आयोग ने इस बाबत एक समीक्षा बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया कि अब 31 जनवरी तक पांच राज्यों में फिजिकल चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक रहेगी. इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ पांचों राज्यों के निर्वाचन आयुक्त ने भी हिस्सा लिया.
आयोग ने इससे पहले 22 जनवरी तक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी लगाई थी. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आयोग ने पाबंदी बढ़ा दी. आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी.
कोविड की वजह से बढ़ाए गए पोलिंग बूथ
कोविड की वजह से ही आयोग ने सभी पांच राज्यों में पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ाई है. यूपी की बात करें तो अब यहां 1,74,351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 18.49 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं उत्तराखंड में 11,647 पोलिंग बूथ होंगे जो पिछले चुनाव के मुकाबले 7.31 फीसदी ज्यादा है. पंजाब की बात करें तो यहां इस बार 24,689 पोलिंग बूथ हैं जो पिछले चुनाव के मुकाबले 9.24 फीसदी ज्यादा है वहीं मणिपुर में 2,959 पोलिंग बूथ पर चुनाव होंगे.
UP Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने का हुआ औपचारिक एलान, इस विधानसभा सीट से आजमाएंगे किस्मत
UP Election 2022: कैराना में गृह मंत्री अमित शाह ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, लोगों में बांटे पर्चे