Online Nomination: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा होगी. ये जानकारी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दी है. ये भारत के चुनाव इतिहास में पहला मौका होगा जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा होगी. पांच राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. वहीं 10 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे.
ऑनलाइन नामांकन
शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करे सकेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हमने ये फैसला किया है. हालांकि ये उम्मीदवारों पर ही निर्भर करेगा कि वे ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं या ऑफलाइन. हम चाहेंगे कि संक्रमण को रोकने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ही अपना नामांकन करें. उन्होंने कहा कि सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी. यूपी में अब तक 90 फीसदी कर्मियों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं गोवा और उत्तराखंड में ज्यादातर आबादी वैक्सीन ले चुकी है.
प्रचार पर रोक
चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, "कोरोना को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों को डिजिटल, वर्चुअल, आनलाइन या सोशल मीडिया के अंतर्गत करें." चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक के लिए पदयात्रा, रोड शो और नुक्डसभा के आयोजन पर भी रोक लगा दी है. आयोग ने साइकिल यात्रा और बाइक यात्रा पर भी रोक लगा दी है. वहीं कैपेन के दौरान कोविड गाइडलाइन का भी ध्यान रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-