Election Guidelines: कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला पूरे देश में जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों में सख्त कोरोना नियमों के साथ चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की. अब सवाल है कि अगर मतदान वाले दिन आपको बुखार है तो आप वोट कैसे दे पाएंगे? या अगर आप वोटिंग के लिए लाइन में खड़े हैं और थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार की बात सामने आती है तो क्या होगा?
आपको यहां बताते हैं कि ऐसे में आप किस तरह वोट डाल पाएंगे.
- चुनाव आयोग ने बताया है कि हर मतदान केंद्र पर कोरोना के मद्देनजर लोगों का तापमान जांचा जाएगा. अगर उसमें कोई व्यक्ति बुखार से ग्रसित मिला या फिर उसके शरीर का तापमान ज्यादा रहा, तो उसे तुरंत लाइन से हटाया जाएगा.
- इसके बाद उसे एक टोकन दिया जाएगा और मतदान के अंतिम एक घंटे में आने को कहा जाएगा. इस तरह आप सबसे आखिर में वोट डाल पाएंगे
- इन्हीं सब वजहों से चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में एक घंटे मतदान का समय बढ़ा दिया है. इसके अलावा हर केंद्र पर सेनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की जाएगी.
आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस चुनाव में सेवा मतदाताओं सहित कुल 18.34 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें से 8.55 करोड़ मतदाता महिला हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में पहली बार 24.9 लाख नए मतदात रजिस्टर्ड हुए हैं. चुनाव आयोग ने महामारी के बीच पांचों राज्यों में चुनाव करवाने को लेकर कहा यह काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, इस वजह से खास कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
गौरतलब हो इन पांच राज्यों में चुनाव सात चरणों में होगा. चुनावों का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा और अंतिम चरण में मतदान 7 मार्च को होगा. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: बीजेपी ने दिया सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, इन विधायकों को पार्टी में शामिल कराया