Assembly Election 2022: संत रविदास जयंती पर राजनैतिक घमासान, पीएम मोदी, योगी, राहुल, प्रियंका और चन्नी मंदिर में करेंगे दर्शन
Assembly Election 2022: आज रविदास जयंती मनाई जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का रविदास मंदिर जाने का कार्यक्रम है.
संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) आज मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार सुबह दिल्ली के करोलबाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे. वहीं वाराणसी में संत रविदास के जन्मस्थान पर भी दिन भर राजनीतिक जमावड़ा होने वाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज वाराणसी के रविदास मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का भी वाराणसी के रविदास मंदिर जाने का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां के रविदास मंदिर जाएंगे
प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर करोलबाग के रविदास मंदिर जाने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा.'' प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि रविदास ने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. वह आज भी हम सभी को प्रेरणा दे रहे हैं.
रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2022
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पंजाब चुनाव से पहले बुधवार को वाराणसी के रविदास मंदिर में दर्शन करेंगी. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ और आप के सांसद संजय सिंह के भी वाराणसी के रविदास मंदिर जाने का कार्यक्रम है.
दिल्ली सरकार ने घोषित किया है सार्वजनिक अवकाश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजकल चुनाव प्रचार के लिए पंजाब में हैं. वो जलंधर में संत रविदास को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. वहीं दिल्ली सरकार ने 16 फरवरी को रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
संत रविदास वाराणसी में एक दलित परिवार में पैदा हुए थे. उनके मानने वालों में अधिकांश दलित समाज के लोग हैं. पंजाब में दलित समाज की आबादी सबसे अधिक है. वाराणसी के रविदास मंदिर की पंजाब में बहुत पूजनीय है. इसकी महत्ता को इस तरह समझ सकते हैं कि चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख 14 फरवरी तय की थी. लेकिन रविदास जयंती को देखते हुए वहां के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने इस तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की. इस पर आयोन ने मतदान की तारीख 20 फरवरी कर दी.