C Voter Survey: उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड को लेकर ताजा चुनावी सर्वे का क्या है अनुमान, जानिए
C Voter Survey: इस चुनाव पूर्व सर्वे में उत्तर प्रदेश के बारे में कहा गया है कि बीजेपी 403 सीटों वाली विधानसभा में 212 से 224 सीटें जीत सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी 151 से 163 सीटें जीत सकती है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी और सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापस लौटती हुई दिख रही है. वहीं उत्तराखंड में उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से सत्ता छीनती हुई नजर आ रही है.
यूपी में वापसी करेगी बीजेपी
सर्वे में उत्तर प्रदेश के बारे में कहा गया है कि बीजेपी 403 सीटों वाली विधानसभा में 212 से 224 सीटें जीत सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी 151 से 163 सीटें जीत सकती है. बीएसपी के खाते में 12 से 24 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. कांग्रेस को 2-10 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. इसे अगर हम वोट फीसद के रूप में देखें तो बीजेपी को 40 फीसद और सपा को 34 फीसद वोट मिल सकता है. बीएसपी को 13 फीसद और कांग्रेस को 7 फीसद वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इससे पहले 2017 के यूपी विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 39.67 फीसदी वोट और 312 सीटें हासिल की थीं. वहीं सपा को 21.82 फीसदी वोट और 47 सीटें मिली थीं. वहीं उसकी सहयोगी रही कांग्रेस को 6.25 फीसदी वोट और 7 सीटें मिलीं थीं. बसपा को 22.23 फीसदी वोट और 19 सीटें मिली थीं.
उत्तराखंड में बीजेपी को टक्कर दे रही है कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कांटें की टक्कर है. सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड की 70 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी को 33 से 39 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 29 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है. उत्तराखंड में बीजेपी को 40 फीसदी और कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं उत्तराखंड के चुनाव में मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी को 13 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
इससे पहले 2017 के चुनाव में बीजेपी को 46.51 फीसदी वोट और 56 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस को 11 सीटें और 33.49 फीसदी वोट मिले थे.
क्या पंजाब कांग्रेस से सत्ता छीन लेगी आप
इस सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस अपनी सत्ता गंवाती हुई नजर आ रही है. सर्वे के नतीजों में पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 34 फीसदी वोट और 34-39 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 38 फीसदी वोट और 50-56 सीटें जीत सकती है. शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठबंधन को 20 फीसद वोट और 17-23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी के लिए 3 फीसदी और 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इससे पहले 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें और 38.50 फीसद वोट मिले थे. यह चुनाव अकाली दल और बीजेपी ने गठबंधन में लड़ा था. अकाली दल को 15 सीटें और 25.24 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी को 3 सीटें और 5.39 फीसदी वोट मिले थे. वहीं आप के खाते में 20 सीटें और 23.72 फीसद वोट गया था.