UP Election 2022: 'अब्बा जान' और 'चचा जान' पर बोले Anil Rajbhar, जनता देगी विपक्ष को जवाब
UP Politics: योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने विरोधी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष को करारा जवाब देगी.
Anil Rajbhar attacks Opposition Leaders: यूपी की सियासत में अब्बा जान और चाचा जान के इस्तेमाल पर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने विरोधियों पर निशाना साधा है. राजभर ने कहा कि बीजेपी (BJP) चुनाव (Assembly Election) की तैयारियों में लगी हुई है और जनता ही इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोनों लोग मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं. अब उनके पास कुछ बचा नहीं है. यह लोग अभी से बहाना खोज रहे हैं. रिजल्ट आएगा और हमारी जीत होगी तो बीजेपी की सरकार फिर स्थापित होगी. बता दें कि राजभर गाजीपुर (Ghazipur) में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
ओमप्रकाश राजभर द्वारा मुख्तार अंसारी को अपने पार्टी में आने का निमंत्रण देने के सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल के साथ वाले गठबंधन करके लड़ चुके हैं. एक बार अमित भाई साहब के आशीर्वाद से विधानसभा पहुंच चुके हैं. अब दोबारा पहुंचकर दिखाएं.
उन्होंने आगे कहा कि सारे विपक्ष के लोग अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. अब इनका भी अस्तित्व राजनीति में बचने वाला नहीं है. इनकी छटपटाहट और निराशा कई रूप में सामने आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि कौन सपा में जा रहा है और कौन बसपा में जा रहा है इससे बीजेपी को कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: