Nand Gopal Gupta Nandi on Mayawati: यूपी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार किया है. नंदी ने कहा कि मायावती प्रदेश की कई बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. जब वह सरकार में रहती हैं तो उनका एक ही मकसद होता है. गांव के किसी भी छोटे बच्चे या फिर बसपा के छोटे से कार्यकर्ता से भी पूछोगे तो बता देगा कि बहन जी चाहती हैं कि एक लाख रुपए चंदा दे दे. नंदी ने कहा कि मायावती ने 10 हजार से लेकर 100 करोड़ रुपये लेकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया है.


नंदी ने आगे कहा, "मायावती ने कभी यह नहीं सोचा कि उत्तर प्रदेश में सड़के अच्छी हो. कभी यह नहीं सोचा कि अस्पताल अच्छे हो. यह कभी नहीं सोचा कि इंडस्ट्री आए, कभी यह नहीं सोचा कि हवाई जहाज, एविएशन, एयरपोर्ट अच्छे हो। हमेशा और हमेशा अपनी तिजोरी कैसे भरें एवं क्या करें? गुंडे और माफियाओं को समर्थन दे दें और इनका समर्थन ले लें. मायावती जाति, धर्म, मजहबो में पूरे प्रदेश को बांटती रही.


नंदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी के मुखिया ने प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया है. बसपा एवं सपा शासन काल में जाति के आधार पर नौकरी दी जाती थी जबकि बीजेपी सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है.



ये भी पढ़ें:


UP Politics: 'बुलडोजर' वर्सेस 'LMG' पर गरमाई सियासत, केंद्रीय मंत्री बोले- बे सिर-पैर की बात करते हैं सपा नेता


Rakesh Tikait in Meerut: शहीद मेजर मयंक विश्नोई के परिवार से मिले राकेश टिकैत, बताया- ओवैसी को क्यों कहा था 'चचाजान'